ETV Bharat / state

सिलवानी कन्या शाला ग्राउंड में शराबियों का डेरा, खिलाड़ियों ने बाउंड्रीवाल बनाने की उठाई मांग - anti social elements

जिले के सिलवानी कन्या शाला ग्राउंड में शराबियों के शराब पीकर कांच की बोतल फोड़ कर चले जाने से खिलाड़ी परेशान हैं. उनकी मांग है की ग्राउंड में बाउंड्रीवाल की व्यवस्था हो और शराब पीने पर प्रतिबंध लगाया जाए.

silwani-girls-school-ground-in-poor-state
ग्राउंड में शराबियों का डेरा
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 12:41 PM IST

Updated : Dec 6, 2019, 2:25 PM IST

रायसेन। सिलवानी कन्या शाला के हैलीपैड ग्राउंड में खेलने वाले खिलाड़ियों को असामाजिक तत्वों के रहने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ये असामाजिक तत्व ग्राउंड में शराब पीकर बोतल फेंककर चले जाते हैं.

असामाजिक तत्वों ने हैलीपैड ग्राउंड को शराब का अड्डा बना रखा है. हालत ये हैं की शराबी ग्राउंड में शराब की खाली बोतल, पानी के पाउच, डिस्पोजल ग्लास और नमकीन के पैकेट पड़े रहते हैं.

ग्राउंड में शराबियों का डेरा


ग्राउंड पर प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां बाउंड्रीवाल की व्यवस्था की जाए ताकि खेलने में होने वाली परेशानी से निजात मिल सके. स्कूल परिसर में छात्राओं को सुरक्षा और सुविधाएं मिलनी चाहिए.

ग्राउंड में प्रैक्टिस करने करने वाले खिलाड़ियों ने बताया की ग्राउंड में टूटी हुईं कांच की बोतल अक्सर ही पड़ी रहती हैं. कई बार तो खेलने के दौरान पैर में कांच लग जाता है. जिससे खेलने में परेशानियों का समाना करना पड़ता है. खिलाड़ियों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द ही ग्राउंड में बाउंड्रीवाल की व्यवस्था के साथ ही ग्राउंड में फैले कांच की सफाई कराई जाए और शराबियों के शराब पीने पर प्रतिबंध लगाया जाए.

रायसेन। सिलवानी कन्या शाला के हैलीपैड ग्राउंड में खेलने वाले खिलाड़ियों को असामाजिक तत्वों के रहने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ये असामाजिक तत्व ग्राउंड में शराब पीकर बोतल फेंककर चले जाते हैं.

असामाजिक तत्वों ने हैलीपैड ग्राउंड को शराब का अड्डा बना रखा है. हालत ये हैं की शराबी ग्राउंड में शराब की खाली बोतल, पानी के पाउच, डिस्पोजल ग्लास और नमकीन के पैकेट पड़े रहते हैं.

ग्राउंड में शराबियों का डेरा


ग्राउंड पर प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां बाउंड्रीवाल की व्यवस्था की जाए ताकि खेलने में होने वाली परेशानी से निजात मिल सके. स्कूल परिसर में छात्राओं को सुरक्षा और सुविधाएं मिलनी चाहिए.

ग्राउंड में प्रैक्टिस करने करने वाले खिलाड़ियों ने बताया की ग्राउंड में टूटी हुईं कांच की बोतल अक्सर ही पड़ी रहती हैं. कई बार तो खेलने के दौरान पैर में कांच लग जाता है. जिससे खेलने में परेशानियों का समाना करना पड़ता है. खिलाड़ियों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द ही ग्राउंड में बाउंड्रीवाल की व्यवस्था के साथ ही ग्राउंड में फैले कांच की सफाई कराई जाए और शराबियों के शराब पीने पर प्रतिबंध लगाया जाए.

Intro:स्लग = हैलीपेड ग्राउंड में रातभर असामाजिक तत्वों का रहता है जमावड़ा
शराब पीकर फोड़ जाते हैं बोतल,खिलाडि़यों को खेलने में हो रही परेशानी,
कई खिलाड़ी हो चुके चोटिल
Vo =सिलवानी नगर के हैलीपेड ग्राउंड में खेलने वाले खिलाड़ियों को खासी परेशानी उठाना पड़ रही है। मदिरा पान के शौकीनों ने हैलीपेड ग्राउंड को मयखाने में तब्दील कर दिया गया है। हालत यह है कि ग्राउंड में देशी, अंग्रेजी शराब की खाली बोतल, पानी के पाउच, डिस्पोजल ग्लास व नमकीन के पैकेट सहित शराब पीकर कांच की बोतल को ग्राउंड में ही छोड़ जाते हैं। ग्राउंड पर प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां बाउंड्रीवाल की व्यवस्था की जाए ताकि खेलने में होने वाली परेशानी से निजात मिल सकें। साथ ही हैलीपेड ग्राउंड के समीप प्राथमिक, माध्यमिक, हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षाएं एक ही परिसर में बने विभिन्न भवनों में संचालित की जा रही है। ग्राउंड बजरंग चौराहा की तरफ से पूरी तरह खुला हुआ है। स्कूल में एक से बारह तक की दो हजार से अधिक छात्राएं के नाम अध्यापन कार्य किए जाने के लिए दर्ज है। स्कूल में अध्ययनरत बालिकाएं इन कृत्यों के चलते स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही है। इतना ही नहीं बालिकाओं के अधिकारों का हनन होते हुए भी देखा जा रहा है। स्कूल परिसर में छात्राओं को सुरक्षा व सुविधाएं मिलना चाहिए। लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा है,न तो सुरक्षा है और न ही सुविधा।
रोज खिलाड़ी होते हैं चोटिल
ग्राउंड में प्रैक्टिस कर रहे , प्रदीप कुशवाहा, कंचन रैकवार, प्राची ने बताया कि ग्राउंड में टूटी हुईं कांच की बोतल अक्सर ही पड़ी रहती है। कई बार तो खेलने के दौरान पैर में कांच लग जाता है जिससे खेलने में परेशानियों का समाना करना पड़ता है। खिलाड़ियों ने प्रशासन से मांग कि है कि जल्द ही ग्राउंड में बाउंड्रीवाल की व्यवस्था के साथ ग्राउंड में फैले कांच की सफाई कराएं जाए और इन शरावियों पर यहां दारू पीने पर प्रतिबंध लागाया जाए। साथ ही पुलिस द्वारा भी रात्रि में ग्राउंड पर गश्ती की जाए जिससे इन शराबियों पर रोक लग सके।
बाइट 01 प्रदीप कुशवाहा,कोच
बाइट 02 कंचन रैकवार खिलाड़ी
बाइट 03प्राची,खिलाड़ीBody:स्लग = हैलीपेड ग्राउंड में रातभर असामाजिक तत्वों का रहता है जमावड़ा
शराब पीकर फोड़ जाते हैं बोतल,खिलाडि़यों को खेलने में हो रही परेशानी,
कई खिलाड़ी हो चुके चोटिल
Vo =सिलवानी नगर के हैलीपेड ग्राउंड में खेलने वाले खिलाड़ियों को खासी परेशानी उठाना पड़ रही है। मदिरा पान के शौकीनों ने हैलीपेड ग्राउंड को मयखाने में तब्दील कर दिया गया है। हालत यह है कि ग्राउंड में देशी, अंग्रेजी शराब की खाली बोतल, पानी के पाउच, डिस्पोजल ग्लास व नमकीन के पैकेट सहित शराब पीकर कांच की बोतल को ग्राउंड में ही छोड़ जाते हैं। ग्राउंड पर प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां बाउंड्रीवाल की व्यवस्था की जाए ताकि खेलने में होने वाली परेशानी से निजात मिल सकें। साथ ही हैलीपेड ग्राउंड के समीप प्राथमिक, माध्यमिक, हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षाएं एक ही परिसर में बने विभिन्न भवनों में संचालित की जा रही है। ग्राउंड बजरंग चौराहा की तरफ से पूरी तरह खुला हुआ है। स्कूल में एक से बारह तक की दो हजार से अधिक छात्राएं के नाम अध्यापन कार्य किए जाने के लिए दर्ज है। स्कूल में अध्ययनरत बालिकाएं इन कृत्यों के चलते स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही है। इतना ही नहीं बालिकाओं के अधिकारों का हनन होते हुए भी देखा जा रहा है। स्कूल परिसर में छात्राओं को सुरक्षा व सुविधाएं मिलना चाहिए। लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा है,न तो सुरक्षा है और न ही सुविधा।
रोज खिलाड़ी होते हैं चोटिल
ग्राउंड में प्रैक्टिस कर रहे , प्रदीप कुशवाहा, कंचन रैकवार, प्राची ने बताया कि ग्राउंड में टूटी हुईं कांच की बोतल अक्सर ही पड़ी रहती है। कई बार तो खेलने के दौरान पैर में कांच लग जाता है जिससे खेलने में परेशानियों का समाना करना पड़ता है। खिलाड़ियों ने प्रशासन से मांग कि है कि जल्द ही ग्राउंड में बाउंड्रीवाल की व्यवस्था के साथ ग्राउंड में फैले कांच की सफाई कराएं जाए और इन शरावियों पर यहां दारू पीने पर प्रतिबंध लागाया जाए। साथ ही पुलिस द्वारा भी रात्रि में ग्राउंड पर गश्ती की जाए जिससे इन शराबियों पर रोक लग सके।
बाइट 01 प्रदीप कुशवाहा,कोच
बाइट 02 कंचन रैकवार खिलाड़ी
बाइट 03प्राची,खिलाड़ीConclusion:
Last Updated : Dec 6, 2019, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.