रायसेन। सिलवानी तहसील में तेंदोनी नदी पुल के ऊपर पानी होने से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया. लगातार हो रही बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जिस वजह से सिलवानी से उदयपुरा मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है. जिसे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से सिलवानी क्षेत्र की अधिकतम नदियां उफान पर है. जिसके चलते सिलवानी उदयपुरा मार्ग की नदी पर बने पुल के ऊपर लगभग 5 से 6 फिट तक पानी बह रहा है. जिसकी वजह से सिलवानी से उदयपुरा मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है. नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए आवाजाही को रोक दिया गया. जिसके चलते दोनों ही तरफ वाहनों की लंबी- लंबी कतारें लग गई. तीन से चार घंटे तक आवाजाही बंद कर दी गयी और जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा.