ETV Bharat / state

शाम छह बजे के बाद रेत परिवहन कर रहे 8 डंपर को पुलिस ने किया जब्त - Silvani police

रायसेन जिले की सिलवानी पुलिस ने शाम छह बजे के बाद खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है, साथ ही रेत परिवहन करते 8 डंपर भी जब्त किया है.

अवैध खनन करते 8 डंपर जब्त
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 11:59 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 1:38 PM IST

रायसेन। सिलवानी पुलिस ने कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करने वाले 8 डंपरों पर कार्रवाई की है. हालांकि डंपर में रेत भरा था, जबकि शाम छह बजे के बाद डंपर का प्रवेश वर्जित रहता है, बावजूद इसके ये डंपर रेत का परिवहन कर रहे थे, जिसके चलते पुलिस ने दबिश देकर कार्रवाई की है. शाम छह बजे के बाद से रेत खनन व परिवहन पूर्णतया प्रतिबंधित है.

अवैध खनन करते 8 डंपर जब्त

पुलिसिया कार्रवाई की सूचना मिलते ही खनन कर रहे लोग और डंपर चालक मौके से फरार हो गए, जबकि चिचोली क्षेत्र से पुलिस ने दो स्थानों से 8 डंपर जब्त किया है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जिले में इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

रायसेन। सिलवानी पुलिस ने कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करने वाले 8 डंपरों पर कार्रवाई की है. हालांकि डंपर में रेत भरा था, जबकि शाम छह बजे के बाद डंपर का प्रवेश वर्जित रहता है, बावजूद इसके ये डंपर रेत का परिवहन कर रहे थे, जिसके चलते पुलिस ने दबिश देकर कार्रवाई की है. शाम छह बजे के बाद से रेत खनन व परिवहन पूर्णतया प्रतिबंधित है.

अवैध खनन करते 8 डंपर जब्त

पुलिसिया कार्रवाई की सूचना मिलते ही खनन कर रहे लोग और डंपर चालक मौके से फरार हो गए, जबकि चिचोली क्षेत्र से पुलिस ने दो स्थानों से 8 डंपर जब्त किया है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जिले में इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

Intro:खबर का हुआ असर
सिलवानी पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई 8 डंपरो को लिया हिरासत में

सिलवानी । पुलिस प्रशासन के द्वारा लगभग 8 डंपर पर की गई कार्रवाई। जिसमें डंपर क्रमांक एमपी 15 एच ए 1206 एमपी 15 एच ए 3206 एमपी 15 एच ए 6990 एमपी 15 एच ए 093 एमपी 22 एच 0729 के साथ अन्य चार डंपर पर भी कार्रवाई की गई जैसा कि डंपर पर कार्यवाही की सूचना लगते ही सिलवानी से 4 किलोमीटर की दूरी पर चिचोली पर चार डंपर चालक अपने डंपरो को छोड़ कर भाग गए। वहीं प्रशासन द्वारा बताया गया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी जो कि शाम 6 बजे से लेकर 12 बजे तक किसी प्रकार के रेत के वैध अवैध डंपर को नहीं निकला है ना निकलने दिया जाएगा जो भी आवागमन में पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बाइट = सिलवानी थाना प्रभारी आशीष धुर्वे
आशीष पाण्डेय सिलवानी जिला रायसेन संवाददाता सिलवानी Body:खबर का हुआ असर
सिलवानी पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई 8 डंपरो को लिया हिरासत में

सिलवानी । पुलिस प्रशासन के द्वारा लगभग 8 डंपर पर की गई कार्रवाई। जिसमें डंपर क्रमांक एमपी 15 एच ए 1206 एमपी 15 एच ए 3206 एमपी 15 एच ए 6990 एमपी 15 एच ए 093 एमपी 22 एच 0729 के साथ अन्य चार डंपर पर भी कार्रवाई की गई जैसा कि डंपर पर कार्यवाही की सूचना लगते ही सिलवानी से 4 किलोमीटर की दूरी पर चिचोली पर चार डंपर चालक अपने डंपरो को छोड़ कर भाग गए। वहीं प्रशासन द्वारा बताया गया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी जो कि शाम 6 बजे से लेकर 12 बजे तक किसी प्रकार के रेत के वैध अवैध डंपर को नहीं निकला है ना निकलने दिया जाएगा जो भी आवागमन में पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बाइट = सिलवानी थाना प्रभारी आशीष धुर्वेConclusion:
Last Updated : Nov 25, 2019, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.