रायसेन। कहते हैं कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. इस बात को रायसेन के नितिन अहिरवार ने सच कर दिखाया है. डॉक्टर बनने का सपना लिए अपनी मेहनत और लगन से नितिन ने नीट का एग्जाम पास कर लिया है.
रायसेन जिले से करीब 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित छोटे से गांव सियरमऊ में गरीब तबके के होनहार छात्र नितिन अहिरवार ने पढ़ाई जारी रखते हुए नीट की परीक्षा में 444 अंक अर्जित किए हैं. अब नितिन का दाखिला रीवा जिले के शासकीय श्यामशाह मेडिकल कॉलेज में हो गया है.
नितिन ने बताया कि उसके घर की आर्थिक स्थिति बहुत कमजो़र है, पिता दीना प्रसाद अहिरवार हरियाणा में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं और मां लक्ष्मी बाई अहिरवार बीड़ी बनाकर उसका लालन पालन करती हैं. गांव में शुरू की गई 100 कलाम योजना में नितिन का चयन हुआ जिससे 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने का उसे मौका मिला.
नितिन अहिरवार के पिता दीना प्रसाद अहिरवार ने बताया कि उनका बेटा नीतिन शुरू से ही पढ़ाई में बहुत होनहार था लेकिन घर की आर्थिक हालत बहुत खराब थी. अब नितिन डाक्टर बनेगा तो घर के हालात भी बदल जाएंगे.