रायसेन। प्रदेश सरकार के कार्यक्रम 'शहर सरकार-आपके द्वार' के तहत स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी गैरतगंज पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कमलनाथ सरकार आमजन की समस्याओं के निराकरण और उनके विकास के लिए वचनबद्ध है.
चौधरी ने कहा कि लोगों को भटकना न पड़े और उनके त्वरित निराकरण के लिए सरकार 'शहर सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम चला रही है. इस कार्यक्रम के तहत प्रशासन वार्ड वार जाकर तथा शिविर लगाकर लोगों की समस्या का समाधान कर रही है.
उन्होंने किसानों की कर्जमाफी पर कहा कि सरकार ने किसानों से किए कर्जमाफी के वादे को पूरा किया है. 22 लाख से अधिक किसानों के खाते में फसल ऋण माफी की राशि पहुंच गई है, शेष किसानों का फसल ऋण माफ करने की कार्रवाई की जा रही है.