रायसेन। शहर से 10 किलोमीटर दूर एक स्कूल के बच्चे जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार कर रहे हैं. ये बच्चे सिलपुरी सेवासनी गांव के हाई स्कूल में पढ़ने वाले हैं, जो जान जोखिम में डालकर जाखा पुल पार कर रहे हैं और प्रशासन सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं कर रहा है, स्कूली बच्चों को इस तरह उफनती नदी के बीच पुल पार करना देख किसी की भी रुह कांप जाएगी.
वहीं कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने संबंधित क्षेत्र के स्कूल में छुट्टी करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही अपील की है कि बच्चे या बड़े कोई भी उफनती नदी के पुल पार न करें. अब देखना होगा कि कलेक्टर की अपील का लोगों पर कितना असर पड़ेगा.