रायसेन। जिले में अवैध रेत परिवहन और लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए रायसेन प्रभारी मंत्री हर्ष यादव ने बड़ा फैसला लिया है. मंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि शाम 6 बजे के बाद जिले में रेत डंपर नहीं चलेंगे. उन्होंने कहा कि डंपर चाहे नेता के हों या किसी मंत्री के, शाम 6 के बाद रोड पर नहीं दिखना चाहिए.
दरअसल, बीती रात रेत डंपर की वजह से एक शख्स की मौत हो गई थी. बाड़ी-बुधनी मार्ग पर गोरा खदान से अवैध रेत की ढुलाई की जा रही थी. इसी दौरान डंपर से कुचलकर एक राहगीर की मौत हो गई थी. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने डंपरों को आग लगा दी थी. ग्रामीणों ने एक दर्जन से भी ज्यादा डंपरों को आग के हवाले कर दिया था.
घटना के बाद मंत्री हर्ष यादव ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को रेत डंपरों की आवाजाही पर शाम 6 से सुबह 6 बजे तक रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि डंपर की आवाजाही किसी भी रसूखदार के दम पर क्यों ना हो, उस पर सख्ती की जाएगी. ऐसा नहीं होने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.