ETV Bharat / state

सलामतपुर चना उपार्जन केंद्र पर सर्वेयर की मनमानी, बिना पैसे लिए नहीं तौल रहा अनाज - पैसे की मांग

सलामतपुर चना उपार्जन केंद्र पर सर्वेयर की मनमानी सामने आई है. किसानों का आरोप है कि तुलाई के लिए सवर्येर रिश्वत की मांग कर रहा है.

रायसेन
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 2:06 PM IST

Updated : Jun 3, 2019, 2:13 PM IST

रायसेन। सलामतपुर चना उपार्जन केंद्र पर सर्वेयर द्वारा पैसे लेने का मामला सामने आया है. उपार्जन केंद्र पर चने की तुलाई के लिए पहुंच रहे किसानों से तुलाई के नाम पर 500 से 1000 रुपए मांगे जा रहे हैं. किसानों का आरोप है कि चने की ट्रॉली 6 दिन से खड़ी है, लेकिन सर्वेयर बिना पैसे लिए तुलाई करने को राजी नहीं है.

चना उपार्जन केंद्र पर सर्वेयर की मनमानी आई सामने

किसान जसवंत सिंह मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सर्वेयर आलोक चौहान उपार्जन केंद्र पर चने की तुलाई के लिए किसानों से पैसे मांग रहा है. किसान जसवंत ने कहा जब तक उन्होंने पैसे नहीं दिए, तब तक उनके चने नहीं तौले.

किसान नरेंद्र मालवीय ने कहा कि एक दिन परेशान होने के बाद सर्वेयर आलोक चौहान ने उनसे 10 बोरों के लिए 500 रुपये लिये और पैसे देने के बाद चने की तुरंत तुलाई हो गई.
किसान ने सर्वेयर आलोक चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले तो उन्होंने चने की तुलाई करने से साफ मना कर दिया. बाद में रिश्वत लेकर तुलाई कर दी.

रायसेन। सलामतपुर चना उपार्जन केंद्र पर सर्वेयर द्वारा पैसे लेने का मामला सामने आया है. उपार्जन केंद्र पर चने की तुलाई के लिए पहुंच रहे किसानों से तुलाई के नाम पर 500 से 1000 रुपए मांगे जा रहे हैं. किसानों का आरोप है कि चने की ट्रॉली 6 दिन से खड़ी है, लेकिन सर्वेयर बिना पैसे लिए तुलाई करने को राजी नहीं है.

चना उपार्जन केंद्र पर सर्वेयर की मनमानी आई सामने

किसान जसवंत सिंह मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सर्वेयर आलोक चौहान उपार्जन केंद्र पर चने की तुलाई के लिए किसानों से पैसे मांग रहा है. किसान जसवंत ने कहा जब तक उन्होंने पैसे नहीं दिए, तब तक उनके चने नहीं तौले.

किसान नरेंद्र मालवीय ने कहा कि एक दिन परेशान होने के बाद सर्वेयर आलोक चौहान ने उनसे 10 बोरों के लिए 500 रुपये लिये और पैसे देने के बाद चने की तुरंत तुलाई हो गई.
किसान ने सर्वेयर आलोक चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले तो उन्होंने चने की तुलाई करने से साफ मना कर दिया. बाद में रिश्वत लेकर तुलाई कर दी.

Intro:रायसेन जिले के सलामतपुर चना उपार्जन केंद्र पर किसानों के साथ खुलेआम लूट की जा रही है।
किसानों का आरोप है कि उनकी चने की ट्राली छे छे दिन तक खड़ी रहती है बगैर पैसे लिए सर्वेयर आलोक चौहान चने की तुलाई नहीं करते हैं पैसे देने के बाद तुरंत तुलाई हो जाती है।
किसान अपनी फसल के लिए दिन-रात मेहनत करता है कभी प्राकृतिक आपदाओं की मार भी झेलना पड़ती है जब फसल तैयार हो जाती है तो उसको बेचने के लिए भी कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कुछ ऐसा ही हाल है रायसेन जिले के सलामतपुर चना उपार्जन केंद्र का है। यहां पर सर्वेयर आलोक चौहान द्वारा धांधली की जा रही है।Body:किसान जसवंत सिंह ने बताया कि उसकी चने की ट्राली 6 दिन तक खड़ी रही सर्वेयर आलोक चौहान ने ₹1000 की मांग की और उसके हेल्पर को ₹1000 दिलवाए जब जाकर ट्राली तोली इसी बीच किसान जसवंत ने पैसे के लेनदेन का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं सर्वेयर आलोक चौहान मीडिया से कुछ भी कहने से बचते नजर आए।
जसवंत जैसे कई किसान है जो अपनी फसल तुलाई के लिए पैसे देने को मजबूर हुए फसल में कोई खराबी ना होने के बाद भी उनको फसल तुलवाने के लिए पैसे खर्च करना पड़े। अब देखने वाली बात होगी के प्रशासन सर्वेयर आलोक चौहान पर क्या कार्रवाई करता है या फिर और मामलों की तरह यह मामला भी प्रशासन के ढुलमुल रवैए की भेंट चढ जाता है।

Byte 1 जसवंत किसान
Byte 2 नरेंद्र मालवीय किसान
Byte 3 अर्जुन सिंह किसान
Byte 4 महेंद्र मीणा किसान
Byte. 5 लाखन सिंह मीणा किसानConclusion:
Last Updated : Jun 3, 2019, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.