रायसेन। सलामतपुर चना उपार्जन केंद्र पर सर्वेयर द्वारा पैसे लेने का मामला सामने आया है. उपार्जन केंद्र पर चने की तुलाई के लिए पहुंच रहे किसानों से तुलाई के नाम पर 500 से 1000 रुपए मांगे जा रहे हैं. किसानों का आरोप है कि चने की ट्रॉली 6 दिन से खड़ी है, लेकिन सर्वेयर बिना पैसे लिए तुलाई करने को राजी नहीं है.
किसान जसवंत सिंह मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सर्वेयर आलोक चौहान उपार्जन केंद्र पर चने की तुलाई के लिए किसानों से पैसे मांग रहा है. किसान जसवंत ने कहा जब तक उन्होंने पैसे नहीं दिए, तब तक उनके चने नहीं तौले.
किसान नरेंद्र मालवीय ने कहा कि एक दिन परेशान होने के बाद सर्वेयर आलोक चौहान ने उनसे 10 बोरों के लिए 500 रुपये लिये और पैसे देने के बाद चने की तुरंत तुलाई हो गई.
किसान ने सर्वेयर आलोक चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले तो उन्होंने चने की तुलाई करने से साफ मना कर दिया. बाद में रिश्वत लेकर तुलाई कर दी.