रायसेन। गौहरगंज थाना क्षेत्र में पूरे परिवार को उनके ही घर में बंधक बनाकर बंदूक की नोक पर 20 लाख की डकैती कर के बदमाश फरार हो गए.
रायसेन के गौहरगंज थाना क्षेत्र में देर रात 5 डकैतों ने हटे सिंह ठेकेदार के घर पर धावा बोला और ठेकेदार के पूरे परिवार को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की और सोना, चांदी सहित लगभग 20 लाख का माल लेकर फरार हो गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.