रायसेन। अक्सर लोगों की धारणा होती है कि अपराध के घटित होने के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंचती है, लेकिन ये हकीकत नहीं है. रायसेन जिले के सलामतपुर पुलिस ने इस कहावत को गलत साबित करते हुए ना सिर्फ समय पर घटनास्थल पहुंची बल्कि फांसी के फंदे पर लटकी महिला की देवदूत बन जान बचाई.
फंदे से झूलती महिला की बचा लिया
जानकारी के अनुसार सलामतपुर थाने में पदस्थ एएसआई शिवकिशोर उइके और आरक्षक शेलेंद्र शाक्या, सैनिक रामबरन, सैनिक राजेश यादव कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर थे. एएसआई शिवकिशोर उइके के पास एक लड़का दौड़ता हुआ आया और बोला कि मेरी मम्मी ने फांसी लगा ली है. सूचना मिलते ही तत्काल एएसआई शिवकिशोर उइके अपनी टीम के साथ दौड़ते हुए मौके पर रवाना हुए और वहां पहुंच कर महिला की जान जाने से पहले ही उसे फांसी के फंदे से उतार लिया.
पहले भी कमाल कर चुके हैं ASI शिवकिशोर उइके
महिला को डायल 100 की मदद से तुरंत सांची चिकित्सालय ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने महिला खतरे से बाहर बताया. अगर सलामतपुर पुलिस समय रहते नही पहुंचती तो एक महिला की जान बचना नामुमकिन था. बता दें कि कुछ महीने पहले भी एएसआई शिवकिशोर उइके ने सलामतपुर राजीवनगर के एक युवक आकाश कुचबंदिया, जिसने दुपट्टे का फंदा बनाकर टीन शेड के पाइप से बांधकर फांसी लगा ली थी, उसे भी तत्परता दिखाते हुए बचा लिया था.