रायसेन। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से महज 16 किलोमीटर दूर रायसेन जिले में स्थित पर्यटन केंद्र महादेव पानी पर प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. जहां रविवार की छुट्टी का आनंद लेने के लिए भोपाल और रायसेन जिले के 10,000 से अधिक पर्यटक महादेव पानी पर पिकनिक मानाने पहुंचे, तभी बारिश ने अपना रुख बदल लिया. इसके कारण महादेव पानी पर आने-जाने वाले रास्तों के बीच पड़ने वाले नालों में तेज बहाव की स्थिति बन गई, जिसके चलते लगभग 3000 से अधिक पर्यटक महादेव पानी पर्यटन क्षेत्र में फंस गए. वहीं, मौके पर वन विभाग और पुलिस के चंद जवान ही मौजूद थे, जिसके कारण भीड़ को संभाला नहीं जा सका.
आला अधिकारी पहुंचे मौके पर: सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, जिला कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, वन मंडल अधिकारी सहित एनडीआरएफ के आला अधिकारियों ने अपने जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला. वहीं, एनडीआरएफ के जवानों द्वारा पानी के बीच फंसे हुए पर्यटकों को बचाने का काम किया जा रहा है. इसी बीच पानी में फंसे हुए कई लोगों के पानी में बहने की सूचना प्राप्त हो रही है, जिसमें एक पंद्रह साल का बालक भी शामिल है. जिसकी NDRF, वन विभाग और पुलिस के जवानों द्वारा खोज की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- |
एनडीआरएफ का रेस्क्यू जारीः इस संबंध में उप वन मंडल अधिकारी सुधीर पटले का कहना है कि, ''प्रशासन के साथ वन विभाग का अमला मौके पर मौजूद था. वन विभाग कई लोगों का रेस्क्यू किया है. फिलहाल अभी एक 15 वर्षीय बालक के बहाव में बहने की सूचना हमें प्राप्त हुई है, जिसकी खोज की जा रही है.'' वहीं राजस्व विभाग के एसडीएम मुकेश सिंह का कहना है कि, ''पर्यटक यहां पर काफी संख्या में आते हैं, लेकिन प्रशासन भी सजग रहता है. वर्तमान समय में फिलहाल में एक 15 वर्षीय बालक के बहने की सूचना मिली है, जिसका रेस्क्यू एनडीआरएफ द्वारा किया जा रहा है. अभी रेस्क्यू जारी है जैसे ही आगे की जानकारी मिलती है सांझा की जाएगी.''