ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 3 दुकानदारों पर कार्रवाई - SDM Sanghamitra Buddhist

पुलिस के मुताबिक, यह दुकान संचालक दुकान का शटर बंद कर दुकान के अंदर ग्राहकों को सामान बेच रहे थे. प्रशासन ने इन तीनों दुकानों को सील कर दिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है.

Shops seal
दुकानें सील
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 4:25 PM IST

रायसेन। जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन सतर्क है. प्रशासन कोरोना नियमों का पालन कराने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई भी कर रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस ने सिलवानी के 3 कपड़ा दुकानों पर कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक, यह दुकान संचालक दुकान का शटर बंद कर दुकान के अंदर ग्राहकों को सामान बेच रहे थे. प्रशासन ने इन तीनों दुकानों को सील कर दिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है.

  • लोगों से प्रशासन की अपील

कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानों पर कार्रवाई को लेकर एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने बताया कि अगर आगे भी दुकानदार अपनी दुकानों को खोल कर सामान बेचते पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना काम के घर से नहीं निकले. जरूरी काम पडने पर ही अपने घरों से बाहर निकले. गौरतलब है कि लगातार प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने के बावजूद लोग अपने घरों से बेवजह निकल रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ रहा है.

इन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस और मौत के मामले

  • कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कोरोना कर्फ्यू

शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है जिसमें प्रशासन के नियमों के मुताबिक, केवल जरुरी चीजों की दुकानों को ही खोलने की इजाजत दी गई है.

रायसेन। जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन सतर्क है. प्रशासन कोरोना नियमों का पालन कराने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई भी कर रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस ने सिलवानी के 3 कपड़ा दुकानों पर कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक, यह दुकान संचालक दुकान का शटर बंद कर दुकान के अंदर ग्राहकों को सामान बेच रहे थे. प्रशासन ने इन तीनों दुकानों को सील कर दिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है.

  • लोगों से प्रशासन की अपील

कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानों पर कार्रवाई को लेकर एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने बताया कि अगर आगे भी दुकानदार अपनी दुकानों को खोल कर सामान बेचते पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना काम के घर से नहीं निकले. जरूरी काम पडने पर ही अपने घरों से बाहर निकले. गौरतलब है कि लगातार प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने के बावजूद लोग अपने घरों से बेवजह निकल रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ रहा है.

इन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस और मौत के मामले

  • कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कोरोना कर्फ्यू

शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है जिसमें प्रशासन के नियमों के मुताबिक, केवल जरुरी चीजों की दुकानों को ही खोलने की इजाजत दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.