ETV Bharat / state

रेलवे विभाग ने हटाया अतिक्रमण, धर्मशाला सहित कई मकान टूटे - सलामतपुर रेलवे स्टेशन

सलामतपुर रेलवे स्टेशन के आस पास बड़ी संख्या में अतिक्रमण किया गया था, जिसे जिला प्रशासन और रेलवे विभाग की टीम ने मुक्त कराया, रेलवे विभाग का कहना है कि अब रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ बाउंड्री बनवाई जाएगी.

Raisen Railway Department
रेलवे विभाग ने हटाया अतिक्रमण
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 10:32 AM IST

रायसेन। जिले के सलामतपुर इलाके में रेलवे विभाग ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, मंगलवार सुबह दस बजे से ये कार्रवाई शुरू हुई और शाम तक चली, इस कार्रवाई में रेलवे विभाग ने नरेन्द्र रिछारिया का होटल तोड़ा, उसके बाद जैसे ही जेसीबी मशीन जैन समाज के संत निवास को तोड़ने पहुंची, तो समाज की महिलाएं काफी संख्या में एकत्रित होकर जैन समाज के संत निवास को तोड़ने का विरोध करने लगीं. जिसके चलते अतिक्रमण की कार्रवाई कुछ देर के लिए रुक गई, लेकिन इतने विरोध के बावजूद भी रेलवे विभाग ने कार्रवाई करते हुए, जैन समाज का संत निवास, धर्मशाला स्थल सहित सुनील जैन का पक्का मकान तोड़ दिया.

Raisen Railway Department
धर्मशाला सहित कई मकान टूटे
  • बड़ी संख्या में प्रशासन की टीम रही मौजूद

इस कार्रवाई के दौरान तीन थानों के पुलिस बल, रेलवे की जीआरपी, आरपीएफ पुलिस और रायसेन एसडीओपी अदिति भावसार, रेलवे विभाग की एडीएन सीमा सुरोतिया, सांची नायब तहसीलदार विराट अवस्थी , सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था, वहीं जैसे ही भारी विरोध की जानकारी रेलवे विभाग ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी, तो मौके पर रेलवे विभाग भोपाल मंडल के सीनियर डीईएन सेंट्रल सुशील कुमार भी पहुंच गए, उन्होंने अधिनस्त कर्मचारियों को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया और मोके से रवाना हो गए.

रेलवे विभाग ने हटाया अतिक्रमण
Raisen Railway Department
  • कई स्थानों पर बनाई जा रही बाउंड्रीवाल

ट्रेन, यात्री और ट्रैक की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे विभाग भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाकर बाउंड्रीवाल का निर्माण कर रहा है, जिसमें भोपाल से हबीबगंज स्टेशन और निशातपुरा से भोपाल के बीच 8 किलोमीटर क्षेत्र में बाउंड्रीवॉल बनाई जा रही है, भोपाल के आसपास के क्षेत्रों सलामतपुर में लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी बाउंड्रीवाल, सूखीसेवनिया, ओबैदुल्लागंज, मंडीदीप, मिसरोद और हबीबगंज के यार्ड में भी ऐसी बाउंड्रीवाल बनाई जा रही है, रेल अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों की स्पीड अब 110 से बढ़कर 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक सेक्शनों में पहुंचती जा रही है, इसी को देखते हुए आम लोगों की सुरक्षा और कोई जानवर रेलवे ट्रैक तक न पहुंचे इसलिए यह बाउंड्रीवाल बनाई जा रही है.

  • इस तरह बनाई जा रही बाउंड्रीवाल

सलामतपुर में लगभग डेढ़ किलोमीटर, भोपाल हबीबगंज में 6.1 किमी, हबीबगंज यार्ड 3.8, मिसरोद यार्ड 1.90, मंडीदीप यार्ड 3.91, ओबेदुल्लागंज यार्ड 2.60, निशातपुरा भोपाल 2.87 व सूखीसेवनिया यार्ड में 1.7 किलोमीटर लंबी बाउंड्रीवाल बनाई जा रही है.

  • सेफ्टी को देखते हुए बनाई जा रही बाउंड्रीवाल

रेलवे ट्रैक के दोनों ओर सेफ्टीवाल बनाने का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित करना है, इसी के मद्देनजर सलामतपुर रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे की जगह से अतिक्रमण हटाया गया है, यहां भी रेलवे ट्रैक के दोनों और डेढ़ डेढ़ किलोमीटर के एरिया में बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है.

रायसेन। जिले के सलामतपुर इलाके में रेलवे विभाग ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, मंगलवार सुबह दस बजे से ये कार्रवाई शुरू हुई और शाम तक चली, इस कार्रवाई में रेलवे विभाग ने नरेन्द्र रिछारिया का होटल तोड़ा, उसके बाद जैसे ही जेसीबी मशीन जैन समाज के संत निवास को तोड़ने पहुंची, तो समाज की महिलाएं काफी संख्या में एकत्रित होकर जैन समाज के संत निवास को तोड़ने का विरोध करने लगीं. जिसके चलते अतिक्रमण की कार्रवाई कुछ देर के लिए रुक गई, लेकिन इतने विरोध के बावजूद भी रेलवे विभाग ने कार्रवाई करते हुए, जैन समाज का संत निवास, धर्मशाला स्थल सहित सुनील जैन का पक्का मकान तोड़ दिया.

Raisen Railway Department
धर्मशाला सहित कई मकान टूटे
  • बड़ी संख्या में प्रशासन की टीम रही मौजूद

इस कार्रवाई के दौरान तीन थानों के पुलिस बल, रेलवे की जीआरपी, आरपीएफ पुलिस और रायसेन एसडीओपी अदिति भावसार, रेलवे विभाग की एडीएन सीमा सुरोतिया, सांची नायब तहसीलदार विराट अवस्थी , सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था, वहीं जैसे ही भारी विरोध की जानकारी रेलवे विभाग ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी, तो मौके पर रेलवे विभाग भोपाल मंडल के सीनियर डीईएन सेंट्रल सुशील कुमार भी पहुंच गए, उन्होंने अधिनस्त कर्मचारियों को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया और मोके से रवाना हो गए.

रेलवे विभाग ने हटाया अतिक्रमण
Raisen Railway Department
  • कई स्थानों पर बनाई जा रही बाउंड्रीवाल

ट्रेन, यात्री और ट्रैक की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे विभाग भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाकर बाउंड्रीवाल का निर्माण कर रहा है, जिसमें भोपाल से हबीबगंज स्टेशन और निशातपुरा से भोपाल के बीच 8 किलोमीटर क्षेत्र में बाउंड्रीवॉल बनाई जा रही है, भोपाल के आसपास के क्षेत्रों सलामतपुर में लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी बाउंड्रीवाल, सूखीसेवनिया, ओबैदुल्लागंज, मंडीदीप, मिसरोद और हबीबगंज के यार्ड में भी ऐसी बाउंड्रीवाल बनाई जा रही है, रेल अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों की स्पीड अब 110 से बढ़कर 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक सेक्शनों में पहुंचती जा रही है, इसी को देखते हुए आम लोगों की सुरक्षा और कोई जानवर रेलवे ट्रैक तक न पहुंचे इसलिए यह बाउंड्रीवाल बनाई जा रही है.

  • इस तरह बनाई जा रही बाउंड्रीवाल

सलामतपुर में लगभग डेढ़ किलोमीटर, भोपाल हबीबगंज में 6.1 किमी, हबीबगंज यार्ड 3.8, मिसरोद यार्ड 1.90, मंडीदीप यार्ड 3.91, ओबेदुल्लागंज यार्ड 2.60, निशातपुरा भोपाल 2.87 व सूखीसेवनिया यार्ड में 1.7 किलोमीटर लंबी बाउंड्रीवाल बनाई जा रही है.

  • सेफ्टी को देखते हुए बनाई जा रही बाउंड्रीवाल

रेलवे ट्रैक के दोनों ओर सेफ्टीवाल बनाने का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित करना है, इसी के मद्देनजर सलामतपुर रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे की जगह से अतिक्रमण हटाया गया है, यहां भी रेलवे ट्रैक के दोनों और डेढ़ डेढ़ किलोमीटर के एरिया में बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.