रायसेन। अक्सर विवादों में रहने वाला जिला अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है. हॉस्पिटल की एक महिला डॉक्टर ने अपने जूनियर डॉक्टर पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. इसकी शिकायत महिला डॉक्टर ने कलेक्टर से भी की है. अस्पताल में पदस्थ्य महिला रोग विशेषज्ञ सुनिता अतुलकर का आरोप है कि सरकारी डॉक्टर होने के बाद भी दीपक गुप्ता एक प्राइवेट नर्सिंग होम चला रहे हैं.
कलेक्टर से की गयी शिकायत में सुनिता अतुलकर ने बताया कि जूनियर डॉक्टर दीपक गुप्ता और उनकी पत्नी जिला अस्पताल में पदस्थ्य हैं. इसके बावजूद उनका निजी नर्सिंग होम चल रहा है. ग्रामीण अंचल से जिला अस्तपाल आने वाली महिलाओं को दीपक गुप्ता खुद के नर्सिंग होम 'शीला देवी मल्टी सुपर स्पेशलिटी' में डिलीवरी कराने को कहते हैं.
इस बात का विरोध जब महिला डॉक्टर सुनिता ने किया तो डॉ गुप्ता और उनकी पत्नी धमकी देने लगे. चौंकाने वाली बात है कि अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर बीपी गुप्ता को इस बात की भनक तक नहीं है कि सरकारी डॉक्टर का निजी नर्सिंग होम संचालित हो रहा है. हालांकि उन्होंने मामले की जानकारी लगने के बाद कार्रवाई की बात कही है.