रायसेन। अयोध्या विवाद में आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को लेकर पुलिस शांति-व्यवस्था के लिए पूरी तरह सचेत है, जिसके चलते पुलिस ने उपद्रव से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का अभ्यास किया. इस दौरान पुलिस ने दो दल बनाए थे, जिसमें एक दल पत्थर बरसा रहा था, तो वहीं दूसरा लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ रहा था. यह प्रदर्शन देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों सही में हंगामा हुआ है.
इसमें पुलिस मैदान में बेगमगंज ब्लॉक के गैरतगंज और देहगांव के पुलिस जवानों के बीच मॉकड्रिल किया गया. इस दौरान जवानों को हाथ से 35 फीट तक आंसू गैस के गोले फेंकने और मैगजीन से 125 से 135 फीट दूर तक गोले दागने की प्रैक्टिस कराई गई. इसके साथ ही जवानों को उपद्रवियों से निपटने के गुर सिखाए गए.
वहीं एसडीओपी ओपी त्रिपाठी ने बताया कि मॉकड्रिल के साथ-साथ शांति समिति की बैठक भी की गई और उनके साथ एक सद्भावना रैली भी निकाली गई है. जिसमें लोगों से कोर्ट का फैसला मानने और जिले में शांति-व्यवस्था बनाने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट नहीं करें और न ही शेयर करें. अगर कोई ऐसा करता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.