ETV Bharat / state

आर्थिक संकट से जूझ रहा लोहापीटा समाज, शासन-प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

रायसेन के गैरतगंज के लोहापीटा समाज के लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. वहीं इन लोगों ने शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

Breaking News
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 5:32 PM IST

रायसेन। कोरोना महामारी के चलते लोहापीटा समाज के लोगों पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. जिले के गैरतगंज निवासी लोहापीटा समाज के लोगों का काम लॉक डाउन के चलते बंद हो गया है. हालांकि समाजसेवियों ने लॉक डाउन के दौरान इन लोगों को राशन मुहैया करवाया है. वहीं सभी लोगों से लोहापीटा समाज के लोगों की मदद के अपील की है.

लॉक डाउन के चलते इन घुमक्कड़ प्रजाति के मजदूरों का कारोबार नहीं चला, जिसके चलते उनके पास की जमापूंजी भी खत्म हो गई, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई. वर्तमान में इन लोहपीटा समाज काफी बुरी स्थिति से गुजर रहा है क्योंकि गर्मियों के 4 महीने में वह घूम कर या स्थाई तौर पर रहकर अपने कारोबार से कुछ पूंजी जमा करते थे और बरसात के दिनों में एक जगह बैठकर अपनी जीवन यापन करते थे.

इस बार कोरोनावायरस के चलते पिछले 3 महीनों में उनका कोई भी रोजगार नहीं चल सका क्योंकि लॉक डाउन के चलते ना तो मजदूर कहीं जा सकते थे, ना ही कोई कारोबार कर सकते थे. ऐसे में इस लोहपीटा घुमक्कड़ समाज खाने-पीने तक के लिए मोहताज हो रहा है. वहीं शहर के समाजसेवियों ने इस खबर के माध्यम से लोगों से इनकी मदद करने की अपील की है.

रायसेन। कोरोना महामारी के चलते लोहापीटा समाज के लोगों पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. जिले के गैरतगंज निवासी लोहापीटा समाज के लोगों का काम लॉक डाउन के चलते बंद हो गया है. हालांकि समाजसेवियों ने लॉक डाउन के दौरान इन लोगों को राशन मुहैया करवाया है. वहीं सभी लोगों से लोहापीटा समाज के लोगों की मदद के अपील की है.

लॉक डाउन के चलते इन घुमक्कड़ प्रजाति के मजदूरों का कारोबार नहीं चला, जिसके चलते उनके पास की जमापूंजी भी खत्म हो गई, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई. वर्तमान में इन लोहपीटा समाज काफी बुरी स्थिति से गुजर रहा है क्योंकि गर्मियों के 4 महीने में वह घूम कर या स्थाई तौर पर रहकर अपने कारोबार से कुछ पूंजी जमा करते थे और बरसात के दिनों में एक जगह बैठकर अपनी जीवन यापन करते थे.

इस बार कोरोनावायरस के चलते पिछले 3 महीनों में उनका कोई भी रोजगार नहीं चल सका क्योंकि लॉक डाउन के चलते ना तो मजदूर कहीं जा सकते थे, ना ही कोई कारोबार कर सकते थे. ऐसे में इस लोहपीटा घुमक्कड़ समाज खाने-पीने तक के लिए मोहताज हो रहा है. वहीं शहर के समाजसेवियों ने इस खबर के माध्यम से लोगों से इनकी मदद करने की अपील की है.

Last Updated : Jun 14, 2020, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.