रायसेन। जिले की भोजपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले गांव दुनाए में बिजली पानी जैसी मूल सुविधाओं के लिए तरस रहे लोगों ने सुल्तानपुर सीएमओ और तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया और अपनी मांगे रखी. लोगों ने कहा कि अगर निकाय चुनाव से पहले उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
यहां के स्थानीय लोगों को खीचड़ भरे रोड से ही आना-जाना करना पड़ता है और स्कूली बच्चे भी इसी रोड से स्कूल के लिए जाते हैं, कई बार तो बच्चे इसमें गिर भी जाते हैं. स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों और नगर परिषद में कई बार इसकी शिकायत की लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई. बता दें सुरेंद्र पटवा इस क्षेत्र से लगातार 15 साल से विधायक हैं, लेकिन ग्राम दुनाए में कोई विकास नहीं हुआ.