रायसेन। लॉकडाउन तक उदयपुरा जनपद क्षेत्र कोरोना के संक्रमण से पूरी तरह मुक्त रहा. वहीं दूसरी ओर अब जनता के मन में कोरोना का खौफ कहीं दिखाई नहीं दे रहा, इसका परिणाम यह है कि 1 जून से अनलॉक शुरू हुआ है और प्रशासन ने ढील दी है. तबसे यही लगता है कि यहां की जनता में लापरवाही कुछ अधिक ही है, आशंका यह है कि जनता की यह लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए.
वहीं बाजार पूरी तरह खुल गए हैं. लेकिन इक्का-दुक्का दुकानों पर हैंडवॉश की सुविधा है, ग्राहक बाजार में बिना मास्क के बेखौफ घूम रहे हैं, ना ग्राहक के पास मास्क है और ना ही दुकानदार के पास. सोशल डिस्टेंसिंग का कोई मायना नहीं है. बाजार की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. वहीं कपड़े की कुछ बड़ी दुकानों पर तो दुकानदार अंदर तक बेखौफ होकर भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं.
वाहन पर बैठे हुए लोग बिना मास्क पहने दो पहिया वाहन चला रहे हैं, प्रशासन का ना कोई अंकुश है, ना भय. क्षेत्र में ऐसा लग रहा है जैसे कोरोना का कोई खतरा ही ना हो, बाजार में प्रशासन की ओर से कोई दिशानिर्देश देने वाला भी नहीं है और ना ही कोई निगरानी करने वाला. वहीं पुलिस ने बाजार में एलाउंसमेंट करके लोगों को मास्क लगाने की हिदायत तो दी, लेकिन अभी तक बिना मास्क के घूमने पर या दुकान पर भीड़ लगाने पर कोई चालानी कार्रवाई नहीं की गई.
वहीं बीते दिनों उदयपुरा में एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी अगले दिन सुबह ही उसे चिरायु अस्पताल भोपाल भेजा दिया गया और उसके परिजनों के संपर्क में आने वाले 8 लोगों को कोविड केयर सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया है तो कुछ को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. जिनके सैंपल लिए गए हैं जो अभी प्रतिक्षित हैं, लेकिन फिर भी दुकानदारों सहित लोगों में संक्रमण के प्रति कोई भय नहीं है.