रायसेन। जिले के औघोगिक नगर मंडीदीप में 3 दिन से लापता बच्ची के नहीं मिलने पर नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया. पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के पहुंचने के बाद मामला शांत हो पाया. परिजनों ने इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. पुलिस अधीक्षक ने बच्ची का जल्द पता लगाने का आश्वासन दिया है.
पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने बताया कि मंडीदीप से एक बच्ची 8 तारीख को लापता हुई. इसी सम्बन्ध में कुछ लोग ज्ञापन देने आए. बच्ची को जल्द ढूंढने का आश्वासन दिया गया. उन्होंने बताया कि एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है, जो बच्ची की तलाश कर रही है. इसके अलावा स्कूल-कॉलेजों के पास आवारा लड़कों के जमा रहने के सम्बन्ध में एक ऑपरेशन शुरू किया जाएगा, जिसे ऑपरेशन धरपकड़ का नाम दिया गया है.