सिलवानी । पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सिलवानी विधायक एवं पूर्व लोक निर्माण मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह ने पेंशन बहाली की मांग को सीएम शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचाने की बात कही है.
नगर के विश्वकर्मा गार्डन में पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन सम्मेलन का आयोजन किया गया . कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिलवानी विधायक एवं पूर्व लोक निर्माण मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह ने कहा कि आपकी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे. वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री प्रभुराम चौधरी, केबिनेट मंत्री बिसाहू लाल सिंह, मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, दीपक रघुवंशी और भाजपा संगठन के पदाधिकारियों ने शिरकत की.