रायसेन। रायसेन-भोपाल मार्ग पर ग्राम सेहतगंज से महादेव पानी तक जाने के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत करीब सात किलोमीटर की पक्की डामर की सड़क तो बन गई है, लेकिन मुख्य स्थानों पर अब भी पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं, जिससे आए दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं.
महादेव पानी पर 2012 में सात युवकों की भी पानी में डूबने के कारण जान चली गई थी. बावजूद इसके अब तक सरकार की ओर से पर्यटकों के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए हैं. महादेव पानी पहुंचने से पहले सतकुंडा ग्राम के पास एक स्टॉप डेम भी बना है, जहां भी काफी भीड़ दिन भर बनी रहती है. पर्यटक यहां भी पानी में नहाने का लुफ्त लेते हैं और पिकनिक मनाते हैं.
प्राकृतिक झरना ही महादेव पानी पर पर्यटकों को अपनी और सबसे अधिक आकर्षित करता है झरने के समीप ही एक गुफा में भगवान शिव का मंदिर है, जहां श्रद्धालु आकर पूजा-अर्चना करते हैं. परिवार तथा मित्रों के साथ आने वाले पर्यटक महादेव पानी में पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हैं.