रायसेन। थाना गैरतगंज क्षेत्र में रविवार की अल सुबह दो घटनाएं अलग-अलग क्षेत्र में घटित हुईं. दोनों ही घटनाओं में बुजुर्गों को निशाना बनाया गया है. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.
आपको बता दें कि पहली घटना ग्राम शोभापुर की है जहां बलिराम गौर (70 वर्ष) को गांव के ही वृंदावन कुशवाहा और उसके साथियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. इसके अलावा दूसरी घटना ग्राम खेरखेड़ी की है, जहां वीरन सिंह आदिवासी (65 वर्ष) पर गांव के ही ओमकार सिंह आदिवासी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया , इस हमले में वीरन सिंह आदिवासी गंभीर रूप घायल से घायल हो गया. इस हमले में वीरन सिंह के दोनों हाथ पैर कुल्हाड़ी से काट दिए, जिसके बाद गंभीर हालत में घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया. स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.