रायसेन। जोश और मस्ती से भरा ये खेल जिसे मड चैलेंज रैली कहा जाता है. कीचड़ पानी और पहाड़ी रास्तो पर फोर व्हील गाड़ी से स्टन्ट के साथ अपनी रफ़्तार को काबू में कर लोगों को हैरत में डाल देने वाला है ये खेल. रायसेन में मड चैलेंज रैली का आयोजन राजीव नगर(सेहतगंज) के मैदान में किया गया.
इस खेल प्रतियोगिता में रायसेन भोपाल के 45 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया. डीजल और पेट्रॉल की कैटेगरी में फोर व्हील गाड़ियों ने साढ़े 6 किमी के कीचड़ पानी से भरे मुश्किल रास्तों से गुजर कर कम समय में लक्ष्य हासिल किया.
कायर्क्रम के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार हर प्रकार के खेलों में प्रतिभागियों का भरपूर उत्साहवर्धन करती है. जनपद अध्यक्ष सांची एस मुनियन और कांग्रेस नेता ब्रजेश चतुर्वेदी के आतिथ्य में इस आयोजन का शुभारम्भ हुआ उन्होंने हरी झण्डी दिखा कर पहली गाडी को रवाना किया.
Prize winner-
इसमें पेट्रोल की केटागिरि में प्रथम पुरस्कार फैसल खान भोपाल,7.23 सेकेंड में रेस पूरी, द्वितीय पुरुस्कार सऊद साहब खान,भोपाल. तीसरा पुरूस्कार हाजिक हसन भोपाल को मिला. डीजल केटेगिरी में प्रथम पुरूस्कार जैद खान रायसेन, जिन्होने 6.53 सेकंड 3 पल्स में पूरी की. द्वितीय पुरुस्कार यासिर खान रायसेन को इन्होंने यह रेस 6.53 सेकेंड 4 पल्स में पूरी की. दोनो प्रतिभागियों के बीच फैसला केवल एक पल्स से हुआ. वही तीसरा पुरुस्कार आमिर भोपाल को मिला.