ETV Bharat / state

जोश और जुनून से भरी मड रैली का आयोजन, लोगों जमकर उठाया आनंद - रायसेन में मड चैलेंज रैली

रायसेन में मड चैलेंज रैली का आयोजन, स्टंट, पहाड़ी रास्तों से गाड़ी निकाल कर ड्राइवरों ने दिखाए अपने हुनर.

मड चैलेंज का आयोजन
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 1:31 AM IST

रायसेन। जोश और मस्ती से भरा ये खेल जिसे मड चैलेंज रैली कहा जाता है. कीचड़ पानी और पहाड़ी रास्तो पर फोर व्हील गाड़ी से स्टन्ट के साथ अपनी रफ़्तार को काबू में कर लोगों को हैरत में डाल देने वाला है ये खेल. रायसेन में मड चैलेंज रैली का आयोजन राजीव नगर(सेहतगंज) के मैदान में किया गया.

मड चैलेंज का आयोजन

इस खेल प्रतियोगिता में रायसेन भोपाल के 45 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया. डीजल और पेट्रॉल की कैटेगरी में फोर व्हील गाड़ियों ने साढ़े 6 किमी के कीचड़ पानी से भरे मुश्किल रास्तों से गुजर कर कम समय में लक्ष्य हासिल किया.

कायर्क्रम के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार हर प्रकार के खेलों में प्रतिभागियों का भरपूर उत्साहवर्धन करती है. जनपद अध्यक्ष सांची एस मुनियन और कांग्रेस नेता ब्रजेश चतुर्वेदी के आतिथ्य में इस आयोजन का शुभारम्भ हुआ उन्होंने हरी झण्डी दिखा कर पहली गाडी को रवाना किया.

Prize winner-
इसमें पेट्रोल की केटागिरि में प्रथम पुरस्कार फैसल खान भोपाल,7.23 सेकेंड में रेस पूरी, द्वितीय पुरुस्कार सऊद साहब खान,भोपाल. तीसरा पुरूस्कार हाजिक हसन भोपाल को मिला. डीजल केटेगिरी में प्रथम पुरूस्कार जैद खान रायसेन, जिन्होने 6.53 सेकंड 3 पल्स में पूरी की. द्वितीय पुरुस्कार यासिर खान रायसेन को इन्होंने यह रेस 6.53 सेकेंड 4 पल्स में पूरी की. दोनो प्रतिभागियों के बीच फैसला केवल एक पल्स से हुआ. वही तीसरा पुरुस्कार आमिर भोपाल को मिला.

रायसेन। जोश और मस्ती से भरा ये खेल जिसे मड चैलेंज रैली कहा जाता है. कीचड़ पानी और पहाड़ी रास्तो पर फोर व्हील गाड़ी से स्टन्ट के साथ अपनी रफ़्तार को काबू में कर लोगों को हैरत में डाल देने वाला है ये खेल. रायसेन में मड चैलेंज रैली का आयोजन राजीव नगर(सेहतगंज) के मैदान में किया गया.

मड चैलेंज का आयोजन

इस खेल प्रतियोगिता में रायसेन भोपाल के 45 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया. डीजल और पेट्रॉल की कैटेगरी में फोर व्हील गाड़ियों ने साढ़े 6 किमी के कीचड़ पानी से भरे मुश्किल रास्तों से गुजर कर कम समय में लक्ष्य हासिल किया.

कायर्क्रम के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार हर प्रकार के खेलों में प्रतिभागियों का भरपूर उत्साहवर्धन करती है. जनपद अध्यक्ष सांची एस मुनियन और कांग्रेस नेता ब्रजेश चतुर्वेदी के आतिथ्य में इस आयोजन का शुभारम्भ हुआ उन्होंने हरी झण्डी दिखा कर पहली गाडी को रवाना किया.

Prize winner-
इसमें पेट्रोल की केटागिरि में प्रथम पुरस्कार फैसल खान भोपाल,7.23 सेकेंड में रेस पूरी, द्वितीय पुरुस्कार सऊद साहब खान,भोपाल. तीसरा पुरूस्कार हाजिक हसन भोपाल को मिला. डीजल केटेगिरी में प्रथम पुरूस्कार जैद खान रायसेन, जिन्होने 6.53 सेकंड 3 पल्स में पूरी की. द्वितीय पुरुस्कार यासिर खान रायसेन को इन्होंने यह रेस 6.53 सेकेंड 4 पल्स में पूरी की. दोनो प्रतिभागियों के बीच फैसला केवल एक पल्स से हुआ. वही तीसरा पुरुस्कार आमिर भोपाल को मिला.

Intro:एंकर- कीचड़ पानी और पहाड़ी रास्तो पर फोर व्हील गाड़ी से स्टन्ट के साथ अपनी रफ़्तार को काबू में कर लोगो को हेरत में डाल देंने वाले इस जोश जुनून से भरे खेल को रायसेन में मड़ चेलेंज रैली के नाम से जाना जाता है। मप्र के रायसेन में साँची विधायक मड चेलेंज रैली का रविवार को राजीव नगर (सेहतगंज) के मैदान में जोश और जुनून के साथ हैरतअंगेज करतवो का यह आयोजन कराया गया।
रोमांच से भरे इस खेल प्रतियोगिता में रायसेन भोपाल के 45 प्रतियगियो ने हिस्सा लिया साढ़े 6 किमी के कीचड़ पानी के विहंगम मार्गो से गुजर कर कम समय में लक्षय के लिये सभी प्रतियोगियों ने अपने कुशल वाहन चालक होने का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता में डीजल और पेट्रॉल की अलग अलग केटागिरी रखी गई थी ।
जनपद अध्यक्ष सांची एस मुनियन एवं कांग्रेस नेता ब्रजेश चतुर्वेदी के आतिथ्य में इस आयोजन का शुभारम्भ हुआ उन्होंने हरी झण्डी दिखा कर पहली गाडी को रवाना किया । और कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक एवं मप्र शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने सभी बिजेताओ को पुरस्कार वितरित कियेBody:वीओ- इसमें पेट्रोल की केटागिरि में प्रथम पुरस्कार फैसल खान भोपाल ने पाया इन्होंने 7.23 सेकेंड में रेस पूरी की वही द्वितीय पुरुस्कार सऊद साहब खान भोपाल को मिला तीसरा पुरूस्कार हाजिक हसन भोपाल को दिया गया। वही डीजल की केटेगिरी में प्रथम पुरूस्कार जैद खान रायसेन को मिला जिन्होंने यह रेस 6.53 सेकंड 3 पल्स में पूरी की। द्वितीय पुरुस्कार यासिर खान रायसेन को इन्होंने यह रेस 6.53 सेकेंड 4 पल्स में पूरा किया। दोनो प्रतिभागियों के बीच फैसला केवल एक पल्स से हुआ। वही तीसरा पुरुस्कार आमिर भोपाल को मिला । साँची विधान सभा विद्यायक मड रैली चेलेंज ट्रॉफी का आयोजन समिति में बब्लू माना, अशर खान, लालू खान , फेज, शानू ,शोहिल खान सऊद शामिल थे। आयोजको ने बताया कि यह आयोजन यहा तीन साल से किया जा रहा हैं, जिसमें हजारों की संख्या में लोगो ने भरपूर मनोरंजन में साथ आनन्द उठाया सभी के सहयोग से अब आगे भी इस तरह के आयोजन कराये जाएंगे।Conclusion:वीओ- कायर्क्रम के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार हर प्रकार के खेलों में प्रतिभागियों का भरपूर उत्साहवर्धन करती है स्कूल शिक्षा विभाग भी खेलों के प्रति गंभीरता से काम कर रहा है हमारे विधानसभा क्षेत्र में होने वाला यह आयोजन मध्यप्रदेश में जाना जाता है इसलिए इस आयोजन को हमारा भरपूर सहयोग होता है हम उम्मीद करते हैं यहां जीतने वाले प्रतिभागी आगे और बड़े आयोजनों में शामिल होकर रायसेन का नाम गौरवान्वित करें ।

बाइट बबलू माना आयोजक

बाइट- डॉ प्रभुराम चौधरी, शिक्षा मंत्री मप्र।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.