रायसेन। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भंवरलाल पटेल द्वारा बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने से जिले की राजनीति में हलचल तेज है. इससे भाजपा को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. सोमवार को नवरात्रि के दूसरे दिन सांची विधानसभा सीट की राजनीति में भाजपा के लिए संकट की घड़ी पैदा होती हुई दिख रही है. 17 नवंबर को होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस अपनी तैयारी में लगी हुई हैं. इस बीच भाजपा को एक बड़ा झटका भंवरलाल पटेल ने दिया है. MP bjp infighting
सैकड़ों गाड़ियों के साथ पहुंचे भोपाल : पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भंवरलाल पटेल ने भाजपा से नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया है. पटेल अपने समर्थकों के साथ सैकड़ों गाड़ियों का काफिला शहर के मुख्य मार्गों से निकालकर भोपाल की ओर रवाना हुए. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता कमलनाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. भंवरलाल पटेल का कहना है कि अब ये पुरानी भाजपा नहीं रही है. यह प्रभुराम चौधरी की भाजपा होकर रह गई है, जहां पुराने कार्यकर्ताओं की अपेक्षा की जाती है. MP bjp infighting
ये खबरें भी पढ़ें... |
सांची सीट पर कांग्रेस की नजर : पटेल ने कहा कि कांग्रेस के साथ विकास को आगे बढ़ने का काम करेंगे. बता दें कि इससे पहले सांची जनपद अध्यक्ष सहित वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप दीक्षित ने भी साथ बड़ी संख्या में लोगों को साथ ले जाकर कमलनाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी. इसके बाद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का एकाएक कांग्रेस के पाले में चले जाने के चलते डॉ. प्रभुराम चौधरी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. भंवरलाल पटेल के कांग्रेस में जाने को लेकर जब भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा और वरिष्ठ भाजपा नेताओं से बात करनी कोशिश की गई तो किसी ने भी फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा. MP bjp infighting