रायसेन। बीजेपी विधायक सुरेन्द्र पटवा ने मण्डीदीप,औबेदुल्लागंज और गौहरगंज के तुलाई केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान वह किसानों की समस्याओं से रूबरू हुए. साथ ही संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण का निर्देश दिया.
विधायक सुरेंद्र पटवा ने किसानों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने और हाथों को बार-बार सेनिटाइज करने का निवेदन किया. उन्होंने कहा कि यह बहुत मुश्किल दौर है, लेकिन ये भी जल्द निकल जायेगा. प्रदेश सरकार आपके साथ है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रात-दिन आप सभी की चिंता में लगे रहते हैं.