रायसेन। प्रदेश में लगातार रेत के अवैध उत्खनन को लेकर कई मामले सामने आते रहते हैं. वहीं रायसेन में भी खुलेआम रेत का अवैध उत्खन्न किया जा रहा है. इस मामले में उदयपुरा विधानसभा सीट से विधायक देवेंद्र पटेल का कहना है कि खुलेआम हो रहे रेत अवैध उत्खनन की शिकायत करने पर भी अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. देवेंद्र पटेल का कहना है कि अधिकारी दूसरी जगह से प्रभावित होकर कार्य कर रहे हैं. उनका रिमोट कंट्रोल किसी और के हाथ हैं.
रेत के अवैध उत्खनन को लेकर विधायक देवेंद्र पटेल ने कहा कि रायसेन में खुलेआम रेत का अवैध खनन किया जा रहा हैं. उन्होंने बाताय कि सोजनी क्षेत्र में एक पुल के नीचे दो छोटी-छोटी रेत की खदाने संचालित की जा रही हैं. जिनके पास भारी मात्रा में रेत का स्टॉक है. साथ ही वहां जेसीबी और पोकलेन से भारी मात्रा में खनन किया जा रहा हैं. जिसकी शिकायत खनिज अधिकारी और कलेक्टर से कई बार का गई लेकिन इस कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके साथ ही खनिज अधिकारी कहना था कि यह ऐसे ही चलेगा.
देवेंद्र पटेल ने खनिज अधिकारी के इस मामले में मिलीभगत होने का आरोप लगाया है. कई खदाने अवैध रूप से बिना रॉयल्टी और बिना अनुमति के संचालित हो रही हैं. जिनमें रायसेन जिले के उदयपुरा में आने वाली कोटपार महंत, अलीगंज सोजनी आदि खदानें शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जबसे आचार संहिता लागू हुई है, तबसे जेसीबी, पोकलेन द्वारा धड़ल्ले से रेत के अवैध खनन किया जा रहा है. उन्होंने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री कमलनाथ से की है. वहीं आचार संहिता हटते ही और चुनाव खत्म होते ही इसपर निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी.