ETV Bharat / state

रायसेन: रघुवंशी समाज के लोगों ने किया भगवान राम का वंशज होने का दावा

रायसेन जिले में रहने वाले रघुवंशी समाज के लोगों ने खुद को भगवान राम का वंशज होने का दावा किया है. साथ ही अयोध्या पहुंचकर मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की बात कही है.

author img

By

Published : Sep 6, 2019, 5:38 PM IST

घुवंशी समाज ने किया राम के वंशज होने का दावा

रायसेन। अयोध्या मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था कि क्या इस वक्त भी भगवान राम के वंशज हैं या नहीं, जिसके बाद तमाम लोगों ने खुद को भगवान राम का वंशज होने का दावा किया. रायसेन जिले के रघुवंशी समाज के लोगों ने खुद को भगवान राम का वंशज बताते हुए अयोध्या यात्रा की शुरूआत की है. सिलवांनी, उदयपुरा, बरेली, देवरी सहित रायसेन जिले से रघुवंशी समाज की गाड़ियां अयोध्या पहुंच रही है.

घुवंशी समाज ने किया राम के वंशज होने का दावा

सिलवनी में बजरंग चौराहे पर एकित्रत होकर सभी ने हनुमान जी के दर्शन किए. स्थानीय लोगों ने फूल माला पहनाकर इस यात्रा को रवाना किया. यह यात्रा तीन दिवसीय रहेगी, अयोध्या पहुंचने पर सबसे पहले भगवान राम के दर्शन करेंगे, इसके बाद कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मंदिर निर्माण की मांग करेंगे.

रायसेन। अयोध्या मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था कि क्या इस वक्त भी भगवान राम के वंशज हैं या नहीं, जिसके बाद तमाम लोगों ने खुद को भगवान राम का वंशज होने का दावा किया. रायसेन जिले के रघुवंशी समाज के लोगों ने खुद को भगवान राम का वंशज बताते हुए अयोध्या यात्रा की शुरूआत की है. सिलवांनी, उदयपुरा, बरेली, देवरी सहित रायसेन जिले से रघुवंशी समाज की गाड़ियां अयोध्या पहुंच रही है.

घुवंशी समाज ने किया राम के वंशज होने का दावा

सिलवनी में बजरंग चौराहे पर एकित्रत होकर सभी ने हनुमान जी के दर्शन किए. स्थानीय लोगों ने फूल माला पहनाकर इस यात्रा को रवाना किया. यह यात्रा तीन दिवसीय रहेगी, अयोध्या पहुंचने पर सबसे पहले भगवान राम के दर्शन करेंगे, इसके बाद कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मंदिर निर्माण की मांग करेंगे.

Intro:Raisen silwani
*सिलवानी से रघुवंशी महासभा
सुप्रीमकोर्ट के पूछने पर की राम जी के बंशज है या नही। इस को लेकर पूरे भारत से हजारों की संख्या में रघुवंशी समाज श्री अयोध्या जी रामायण यात्रा कर रही हैं। सिलवांनी, उदयपुरा, बरेली , देवरी सहित रायसेन जिले से रघुवंशी समाज की गाड़ियां अयोध्या पहुँच रही है। सिलवनी में बजरंग चोराहे पर एकित्रत होकर सभी रघुवंशी बन्धुओ ने भगवान श्री हनुमान जी के दर्शन किये एवं रघुवंशी समाज के लोगो ने भेंट व फूल माला पहनाकर यात्रा को रवाना किया ।

बाइट- 01दीपक पटैल अयोध्या यात्रा प्रभारी।।Body:सिलवानी।
सुप्रीमकोर्ट के पूछने पर की राम जी के बंशज है या नही। इस को लेकर पूरे भारत से हजारों की संख्या में रघुवंशी समाज श्री अयोध्या जी रामायण यात्रा कर रही हैं। सिलवांनी, उदयपुरा, बरेली , देवरी सहित रायसेन जिले से रघुवंशी समाज की गाड़ियां अयोध्या पहुँच रही है। सिलवनी में बजरंग चोराहे पर एकित्रत होकर सभी रघुवंशी बन्धुओ ने भगवान श्री हनुमान जी के दर्शन किये एवं रघुवंशी समाज के लोगो ने भेंट व फूल माला पहनाकर यात्रा को रवाना किया यात्रा तीन दिवसीय यात्रा है जहां रघुवंशी समाज के लोग रामलला जी के दर्शन करँगे एवं कलेक्टर महोदय को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपेंगे।।।

बाइट- 01दीपक पटैल अयोध्या यात्रा प्रभारी।।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.