रायसेन। जिले के दीवानगंज स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर कभी भी टाइम पर नहीं आते. ऐसा ही एक मामला जिले के स्वास्थ्य केन्द्र में आया जहां एक प्रसूता महिला दर्द से कराह रही थी लेकिन उसके इलाज के लिए अस्पताल में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था.
परिजनों ने बताया कि सुबह से शाम हो गई लेकिन अस्पताल में न कोई डॉक्टर है और ही कोई नर्स. पूरा का पूरा अस्पताल वीरान पड़ा हुआ है. परिजनों को मजबूरन मरीज को भोपाल ले जाना पड़ा.
परिजनों ने बताया कि अस्पताल में इलाज में भी लापरवाही बरती जा रही है. डॉक्टर के न रहने पर हेल्थ दायी खुद ही डिलीवरी करवाती है.