रायसेन। सहायक आबकारी आयुक्त आलोक खरे के पांच ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम ने 15 अक्टूबर को छापेमार कार्रवाई की थी. लोकायुक्त टीम की जांच अब भी जारी है. बताया जा रहा है कि आलोक खरे ने छापे की कार्रवाई के एक दिन पहले भी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्रियां कराई थीं. इसी के चलते एसपी इमरीन शाह रायसेन जिला रजिस्टर कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने प्रॉपर्टी की रजिस्ट्रियों की जांच की.
लोकायुक्त टीम सहायक आबकारी आयुक्त आलोक खरे की पत्नी मीनाक्षी खरे के दस्तावेजों की जांच कर रही है. लोकायुक्त टीम स्टेट बैंक की रायसेन शाखा भी पहुंची है. रायसेन स्टेट बैंक से चार एफडी भी मिली हैं, स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में आलोक खरे और उनकी पत्नी मीनाक्षी खरे के नाम कुल 21 अकाउंट हैं. साथ ही राजस्थान में 56 एकड़ जमीन पर मीनाक्षी खरे के नाम आलीशान फार्म हाउस है.
अभी तक आलोक खरे की डेढ़ सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का पता चला है. एसपी लोकायुक्त इमरीन शाह ने बताया कि अभी मध्यप्रदेश में जिन स्थानों पर छापे की कार्रवाई की गई है, उन जगहों पर मिली संपत्तियों के टेबुलेशन का काम चल रहा है.