ETV Bharat / state

बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का दंश झेल रहा स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का पैतृक गांव - Village Corona Report

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी के पैतृक गांव बेरखेड़ी माला की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं जर्जर हालत में दिखाई दी जहां स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के नाम पर क्षतिग्रस्त उप स्वास्थ्य केंद्र और दिखावे के लिए पंचायत कक्ष में टेबल के ऊपर चादर बिछाकर बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर के बेड है

Village Corona Report
गांव की कोरोना रिपोर्ट
author img

By

Published : May 8, 2021, 11:04 PM IST

Updated : May 11, 2021, 1:52 PM IST

रायसेन। मध्य प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का दावा करने वाले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी के दावों से परे जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आती है. प्रदेश के रायसेन जिले की सांची विधानसभा से निर्वाचित स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी के पैतृक गांव में जब स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत देखी गई, तो देखने में आया की यहां वर्षों से बंद पड़े क्षतिग्रस्त उप स्वास्थ्य केंद्र जो अपने ही इलाज को तरस रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री के पैतृक गांव में रहने वाले गरीब लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए गांव से दूर बेगमगंज सागर और रायसेन का मजबूरी में सफर करना पड़ता है. स्वास्थ्य मंत्री के पैतृक गांव ओर आस-पास के ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य कर्मियों की अनुपस्थिति के चलते लोग खासा परेशान हैं.

गांव की कोरोना रिपोर्ट
  • गांव में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव

इन ग्रामीण इलाकों में पंचायत के कर्मचारी भी अपनी कारगुजारी करने से नहीं चूक रहे. जिला प्रशासन के आदेश का पालन करने का दिखावा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री के गांव में पंचायत भवन में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर पर मरीजों के लिए टेबल के ऊपर पतली चादर बिछाकर बेड लगाने की औपचारिकता कर दिखावा किया जा रहा है, तो वही ग्रामीणों का कहना है कि यहां का उप स्वास्थ्य केंद्र तीन चार साल से बंद पड़ा हुआ है. गांव में कोरोना के 4 से 6 मरीज पॉजिटिव निकले है, जिन्हें उपचाक के लिए बेगमगंज या रायसेन ले जाना पड़ता है. गांव में कोरोना की बात तो छोड़िए छोटी-छोटी बीमारियों के ईलाज के लिए भी मरीज को बेगमगंज जाना पड़ता है.

  • टेबल पर चादर डालकर बनाए बेड

ग्राम बेरखेड़ी निवासी धर्मेंद्र का कहना है कि हमारे यहां का उप स्वास्थ केंद्र 3 साल से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है, यहां कोई भी नर्स और स्वास्थ्य कर्मी ग्रामीणों के ईलाज करने के लिए नहीं आते. पंचायत भवनों में क्वॉरेंटाइन होना तो छोड़िए इंजेक्शन लगाने की व्यवस्था नहीं है. जब ग्राम बेरखेड़ी के पास के गांव माला पंचायत भवन का भ्रमण किया गया तो पाया कि यहां टेबल के ऊपर चादर चढ़ी थी. इस संबंध में पंचायत भवन के चौकीदार से बात की गई तो चौकीदार ने बताया गया कि सचिव कोरोना पॉजिटिव है. हमारे पास बेड की व्यवस्था नहीं है. इसलिए छोटी-छोटी टेबल के ऊपर चादर डाल कर बेड बनाए गए हैं.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी रायसेन से किए गए प्रश्न

  • जिले में उप स्वास्थ्य केंद्रों और इन केंद्रों पर डॉक्टरों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कितनी तैनाती की गई है?

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा गोलमोल जवाब देते हुए कहा गया कि जैसा कि आप सभी को विदित है, जिले में और प्रदेश में कोरोना की गंभीर बीमारी चल रही है. ऐसे में हमारे कई स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टर इससे संक्रमित हुए हैं. जिन स्थानों पर स्वास्थ्य कर्मियों की कमी है. जो भी डॉक्टर या स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित होता हैं, तो वहां पर हम अन्य डॉक्टरों की नियुक्ति करते हैं. लेकिन मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या नहीं बताई.

  • 45 साल से कम उम्र के लोगों को किए गए वैक्सीनेशन की क्या स्थिति है?

5 तारीख से हमाने यह स्टेशन चालू किया है, जो 6 तारीख तक है. आज हमारे 3 सेशन चलाए गए है. कुल 25 सेशन है, जिनमें प्रत्येक सेशन में हम 100 लोगों का वैक्सीनेशन कर रहे हैं.

  • ऑक्सीजन की क्या व्यवस्था है?

हमारे पास ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है, जिले के वरिष्ठ अधिकारी कलेक्टर और अन्य अधिकारियों के सहयोग से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. तीसरे चरण के संबंध में पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए कहते हैं, कि अभी वर्तमान परिस्थिति का हम सामना किया जा रहा है.

  • बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं दिया जवाब

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी बताते हैं कि पिछले वर्ष से लेकर अभी तक 116 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हुई है. वही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के पैतृक ग्राम बेरखेड़ी में बने हुए उप स्वास्थ्य केंद्र के पिछले चार वर्षों से बंद होने के सवाल का जवाब देने से डॉक्टर दिनेश खत्री बचते नजर आए.

रायसेन। मध्य प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का दावा करने वाले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी के दावों से परे जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आती है. प्रदेश के रायसेन जिले की सांची विधानसभा से निर्वाचित स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी के पैतृक गांव में जब स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत देखी गई, तो देखने में आया की यहां वर्षों से बंद पड़े क्षतिग्रस्त उप स्वास्थ्य केंद्र जो अपने ही इलाज को तरस रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री के पैतृक गांव में रहने वाले गरीब लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए गांव से दूर बेगमगंज सागर और रायसेन का मजबूरी में सफर करना पड़ता है. स्वास्थ्य मंत्री के पैतृक गांव ओर आस-पास के ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य कर्मियों की अनुपस्थिति के चलते लोग खासा परेशान हैं.

गांव की कोरोना रिपोर्ट
  • गांव में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव

इन ग्रामीण इलाकों में पंचायत के कर्मचारी भी अपनी कारगुजारी करने से नहीं चूक रहे. जिला प्रशासन के आदेश का पालन करने का दिखावा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री के गांव में पंचायत भवन में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर पर मरीजों के लिए टेबल के ऊपर पतली चादर बिछाकर बेड लगाने की औपचारिकता कर दिखावा किया जा रहा है, तो वही ग्रामीणों का कहना है कि यहां का उप स्वास्थ्य केंद्र तीन चार साल से बंद पड़ा हुआ है. गांव में कोरोना के 4 से 6 मरीज पॉजिटिव निकले है, जिन्हें उपचाक के लिए बेगमगंज या रायसेन ले जाना पड़ता है. गांव में कोरोना की बात तो छोड़िए छोटी-छोटी बीमारियों के ईलाज के लिए भी मरीज को बेगमगंज जाना पड़ता है.

  • टेबल पर चादर डालकर बनाए बेड

ग्राम बेरखेड़ी निवासी धर्मेंद्र का कहना है कि हमारे यहां का उप स्वास्थ केंद्र 3 साल से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है, यहां कोई भी नर्स और स्वास्थ्य कर्मी ग्रामीणों के ईलाज करने के लिए नहीं आते. पंचायत भवनों में क्वॉरेंटाइन होना तो छोड़िए इंजेक्शन लगाने की व्यवस्था नहीं है. जब ग्राम बेरखेड़ी के पास के गांव माला पंचायत भवन का भ्रमण किया गया तो पाया कि यहां टेबल के ऊपर चादर चढ़ी थी. इस संबंध में पंचायत भवन के चौकीदार से बात की गई तो चौकीदार ने बताया गया कि सचिव कोरोना पॉजिटिव है. हमारे पास बेड की व्यवस्था नहीं है. इसलिए छोटी-छोटी टेबल के ऊपर चादर डाल कर बेड बनाए गए हैं.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी रायसेन से किए गए प्रश्न

  • जिले में उप स्वास्थ्य केंद्रों और इन केंद्रों पर डॉक्टरों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कितनी तैनाती की गई है?

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा गोलमोल जवाब देते हुए कहा गया कि जैसा कि आप सभी को विदित है, जिले में और प्रदेश में कोरोना की गंभीर बीमारी चल रही है. ऐसे में हमारे कई स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टर इससे संक्रमित हुए हैं. जिन स्थानों पर स्वास्थ्य कर्मियों की कमी है. जो भी डॉक्टर या स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित होता हैं, तो वहां पर हम अन्य डॉक्टरों की नियुक्ति करते हैं. लेकिन मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या नहीं बताई.

  • 45 साल से कम उम्र के लोगों को किए गए वैक्सीनेशन की क्या स्थिति है?

5 तारीख से हमाने यह स्टेशन चालू किया है, जो 6 तारीख तक है. आज हमारे 3 सेशन चलाए गए है. कुल 25 सेशन है, जिनमें प्रत्येक सेशन में हम 100 लोगों का वैक्सीनेशन कर रहे हैं.

  • ऑक्सीजन की क्या व्यवस्था है?

हमारे पास ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है, जिले के वरिष्ठ अधिकारी कलेक्टर और अन्य अधिकारियों के सहयोग से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. तीसरे चरण के संबंध में पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए कहते हैं, कि अभी वर्तमान परिस्थिति का हम सामना किया जा रहा है.

  • बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं दिया जवाब

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी बताते हैं कि पिछले वर्ष से लेकर अभी तक 116 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हुई है. वही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के पैतृक ग्राम बेरखेड़ी में बने हुए उप स्वास्थ्य केंद्र के पिछले चार वर्षों से बंद होने के सवाल का जवाब देने से डॉक्टर दिनेश खत्री बचते नजर आए.

Last Updated : May 11, 2021, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.