रायसेन। स्वास्थ्य मंत्री ने जिले की पोषण प्रबंधन रणनीति पुस्तिका का विमोचन किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश में पोषण प्रबंधन रणनीति के साथ ही अन्य जनहितैषी योजनाओं को लागू किया जा रहा है. वहीं कार्यक्रम के दौरान पोषण माह के तहत आयोजित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सीधा प्रसारण देखा गया.
पोषण महोत्सव अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों के कुपोषित बच्चों को पौष्टिक दूध वितरण शुभारंभ, आंगनबाड़ियों का लोकार्पण, छात्रवृत्ति वितरण और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया. वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को कुपोषण मुक्त करने का संकल्प लिया है. इसके लिए प्रदेश में अल्पकालीन, मध्यावधि और दीर्घकालीन रणनीति बनाई गई है. आंगनबाड़ियों में आज से बच्चों को पौष्टिक दूध का वितरण प्रारंभ किया गया है. जो भी अतिकुपोषित बच्चे हैं, उन्हें पर्याप्त पोषण आहार मिले, यह सुनिश्चित किया गया है.