रायसेनः शहरों की तर्ज पर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता अभियान के तहत कचरा वाहन घर-घर से कचरा इकट्ठा करेगा. इसी कड़ी में ग्राम पंचायत सुनारी सलामतपुर पांच लाख रुपये कीमत के दो बैट्री चलित हाइड्रोलिक कचरा वाहन आ गए हैं. शनिवार को ग्राम पंचायत प्रधान मूलचंद यादव, सचिव सीताराम अहिरवार व रोजगार सहायक ओमप्रकाश ने दोनों वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कचरा वाहन प्रतिदिन सुनारी सलामतपुर और राजीवनगर के 20 वार्डों से सुबह सात बजे से 12 बजे तक हर घर से कचरा इकट्ठा करेंगे
दो कचरा वाहनों की मिली सौगात
नगर में शनिवार को सुबह से ही गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल आवाज गूंजने लगी. गांवों में शहरों की तरह ही हर घर से गीला और सूखा कचरा वाहन में अलग-अलग भरा जा रहा है. कचरा घर से उठाने की सुविधा शुरू होने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है. वहीं लोगों ने शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया है. गौरतलब है कि सलामतपुर क्षेत्र में घर या दुकान का कचरा फेंकने के लिए पहले कोई स्थान निर्धारित नहीं था. लोगों को कचरा यहां-वहां फेंकना पड़ता था, जिसकी वजह से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. अब स्वच्छता अभियान के तहत नगर में दो कचरा वाहन आने से लोगों की दिक्कत खत्म हो जाएगी.
1500 से अधिक आबादी वाले गांवों को किया शामिल
स्वच्छता अभियान के तहत 1500 से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों को इस योजना में शामिल किया गया है. सांची जनपद की 12 ग्राम पंचायतों को इस योजना में शामिल किया गया है. ग्राम पंचायतों में यह अभियान तीन योजनाओं के सम्मिलित बजट से चलाया जाएगा. जिला पंचायत रायसेन ने योजना बनाकर ग्राम पंचायतों को पंचायत स्तर की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं. यह अभियान के लिए 15वें वित्त की 25 फीसद राशि के अलावा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तथा मनरेगा के तहत मिलने वाले बजट का उपयोग किया गया है.
यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन में निगम के कचरा वाहन से सप्लाई की जा रही थी शराब, पुलिस ने की जब्त
स्वच्छता अभियान के तहत सुनारी सलामतपुर ग्राम पंचायत में 2 बैट्री चलित हाइड्रोलिक कचरा वाहन पांच लाख रुपये की कीमत से खरीदे गए हैं. इन वाहनों को शनिवार के दिन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह कचरा वाहन कस्बे के 20 वार्डों में हर घर से गीला व सूखा कचरा अलग-अलग इकट्ठा करेंगे. कचरा वाहन में माइक लगाकर बोला जा रहा है कि गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल.
मूलचंद यादव, ग्राम पंचायत प्रधान सलामतपुर
कस्बे में घर से कचरा उठाने की योजना मिलने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है. पहले कचरा फेंकने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. अब कचरा उठाने कचरा वाहन घर तक आ रहे हैं.
दीपक अहिरवार, स्थानीय ग्रामीण सलामतपुर