रायसेन। सिलवानी में कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने मास्क पहना अनिवार्य कर दिया है. इसी के साथ लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने के लिए भी जागरुक किया जा रहा है. बावजूद इसके कई लोग प्रशासन की अपील को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और बाजार में बिना मास्क के निकल रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए, शुक्रवार को शहर के बजरंग चौराहा पर बिना मास्क के बाहर घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई है.
दरअसल, स्थानीय प्रशासन बिना मास्क पहनकर घर से बाहर घूमने वाले स्थानीय लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. इस दौरान चालानी कार्रवाई करते हुए सभी को मास्क पहनने की समझाइश दी जा रही है. बता दें कि कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने लोगों को अनलॉक-1 में मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरुक कर रहा है. लेकिन इसके बाद भी कई लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे और लापरवाही पूर्वक बाजार में घूम रहे हैं. इसी को लेकर सिलवानी एसडीएम संघमित्रा बोद्ध, एसडीओपी पीएन गोयल, सीएमओ अशोक कैथल, सिलवानी थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की.