रायसेन। सिलवानी वन विभाग की टीम ने जंगल में सागौन की लकड़ी का अवैध परिवहन करते हुए चार ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है.पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो लोग फरार हो गये है.जब्त की गई सागौन की लकड़ी की कीमत 3 लाख 25 हजार रुपए बताई जा रही है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जंगल में अवैध रूप से सागौन की कटाई की जा रही है. सूचना पर वन विभाग के अमले ने जंगल में खोजबीन की. इस दौरान 4 ट्रैक्टर ट्राली अवैध रूप से सागौन की लकड़ी ले जाते हुए पकड़े है.
पुलिस के मुताबकि ट्रैक्टरों पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं होने से उनके इंजन चेचिस नंबर से ट्रैक्टर मालिकों की तलाश की जा रही है. वहीं रेंजर एनआर इवने ने बताया कि ये जो ट्रालियां हैं वह केवट पिपरिया की है और 13 लोगों पर कार्रवाई की गई है जिनमें से 2 लोग फरार हो गए हैं.