रायसेन। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों का प्रचार-प्रसार जोरों पर है. इसी कड़ी में पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह रायसेन के उदयपुरा पहुंचे, जहां उन्होने होशंगाबाद सांसद और बीजेपी के प्रत्याशी राव उदय प्रताप सिंह के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान रामपाल सिंह ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला.
जनता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कांग्रेस को देशद्रोही करार दिया. उन्होने कांग्रेस पर किसानों और जनता के साथ धोखा करने का आरोप भी लगाया. वहीं इस दौरान रामपाल सिंह ने शिवराज सिंह और पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे भी पढ़े.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान राम मंदिर और धारा 370 को लेकर पूछे गये सवाल पर पूर्व मंत्री कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन कांग्रेस पर लगातार हमलावर रहे. उन्होने कहा कि कांग्रेस किसानों और युवाओं की बात करती है. 70 साल पहले कहां गई थी. साथ ही कहा कांग्रेस किसान हितैषी योजनाओं को बंद कर दिया और युवाओं से बैंड बजवा रही है और गाय चरवा रही है.
वहीं पीएम मोदी तारीफ करते हुए रामपाल सिंह ने कहा कि भारत का प्रधानमंत्री पाकिस्तान से नहीं डरा. आज मोदी के कारण 196 देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति उनकी अगुआई में खड़े रहते हैं.