रायसेन। कोरोना वायरस को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन में लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की जा रही है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया.
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह दद्दा जी की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जबलपुर जा रहे थे. इस दौरान वे रायसेन जिले की उदयपुरा कृषि उपज मंडी में रूके जहां उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की.
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, उदयपुरा कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल और अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता पास-पास खड़े नजर आए. इस दौरान किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया.