रायसेन। जिले के बेगमगंज में वन विभाग की टीम और पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए लगभग एक लाख की अवैध लकड़ी से बना फर्नीचर जब्त किया है.
जानकारी के मुताबिक, रायसेन जिले के बेगमगंज में बीना नदी के पास से वन विभाग को अवैध लकड़ियों से फर्नीचर बनाए जाने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद वन विभाग और पुलिस विभाग ने संयुक्त छापेमारी की. वन विभाग के अधिकारी जितेंद्र तोमर का कहना है कि अवैध लकड़ी से बना हुआ फर्नीचर जब्त कर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है.