रायसेन। एक तरफ कोरोना के चलते देश भर में लॉकडाउन लगा हुआ है. वहीं लोग लॉकडाउन का पालन कर सरकार को भरपूर सहयोग कर रहे हैं. इस सबसे हटकर है लकड़ी माफिया. जो की इस महामारी के दौर में भी अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहा है, वहीं ऐसे ही एक मामले में वन विभाग ने कार्रवाई की है.
बता दें की मामला जिले के बेगमगंज का है. जहां वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारों की कीमत की सागौन की लकड़ी जब्त की है. जो की 36 नग है और उसकी कीमत 49 हजार रुपये है. जो की पुलिस और वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए जब्त की है. इस कार्रवाई में बेगमगंज तहसील अंतर्गत आने वाले किरतपुर गांव में हजारों की कीमत की सागौन लकड़ी जब्त की गई.
वहीं इस बड़ी कार्रवाई को रेंजर जितेन सिंह तोमर के निर्देशन पर एक टीम बनाकर किया गया. जब्त की गयी लकड़ी को किरतपुर भेजा गया है. यह सागौन की लकड़ी 1 साल पुरानी है. इसकी कीमत हजारों में बताई जा रही है. इस वन विभाग की कार्रवाई के बाद लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मच गया है. अब देखना होगा की आखिर लकड़ी माफिया के अंदर पुलिस का खौफ वास्तव में है या फिर ये सिर्फ दिखावा है.