रायसेन। जिला मुख्यालय सहित आसपास के कई क्षेत्रों में भी आज सुबह से ही सर्द हवाओं ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था. वहीं सुबह से लेकर शाम तक सूर्य देवता आसमान में ही छुपते हुए नजर आए.
उत्तर भारत मे हुई बर्फबारी और तेज़ बारिश का जीएल मुख्यालय पर असर दिखा. यहां दिन भर कोहरा छाया रहा. इसी बीच दिन भर कोहरे की धुंध छाई रही. बताया जा रहा है कि आने वाले समय में तेज सर्दी का प्रकोप लोगों को सहना पड़ सकता है.वहीं मौसम विभाग के अनुसार कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है. सर्दी को देखते हुए लोग दिन भर घरों में कैद रहे. सिर्फ काम के लिए ही वाहनों पर दिखाई दिए.