रायसेन। मानसून की पहली बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है वहीं रायसेन जिला मुख्यालय पर हुई बारिश ने नगर पालिका की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है. बारिश से सड़कों पर लबालब पानी भर गया है.यहां तक की सड़कें तालाब में तब्दील हो गयी हैं.
नगर के अधिकांश मार्गों पर नाले और नालियों पूरी तरह से कूड़ा-कचरे से पटे हुए हैं. इसके कारण जलनिकासी बाधित हो गई और लोगों के घरों तक में पानी भर गया.देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से रामलीला मैदान, तालाब मोहल्ला के लगभग 100 घरों में बारिश का पानी भर गया है. जिससे लोगों का आवश्यक सामग्री सहित खाने पीने का सामान खराब हो गया. उधर,भोपाल रायसेन के नवनिर्मित बायपास रोड पर हाल ही में बनाई गई पुलिया भी धसक गई है.