रायसेन। सामान्य वन मंडल अब्दुल्लागंज के अंतर्गत आने वाले रातापानी वन्य अभ्यारण क्षेत्र में अचानक लगी आग से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बाघों के लिए संरक्षित इस अभ्यारण में अचानक लगी आग के कारण सैकड़ों पेड़ आग की चपेट में आ गए. वहीं कई जानवर आग के डर से भाग खड़े हुए हैं.
आग लगने से मची अफरा-तफरी
गर्मी का मौसम शुरू होते ही जंगलों में आगजनी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ने लगी हैं. आए दिन जंगलों में लगने वाली आग की सूचनाएं सुनने को मिलती हैं. ऐसा ही एक मामला सोमवार को अब्दुल्लागंज वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रातापानी वन्य अभ्यारण क्षेत्र की देलबाड़ी रेंज के जंगलों में अचानक लगी आग से वन अमले की सांस फूल गई.
सिंगरौली - जंगल में लगी आग बेकाबू
प्राप्त जानकारी अनुसार आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका. वन विभाग द्वारा आग पर काबू पाने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते उसकी चपेट में जंगल के सैकड़ों वृक्ष आ गए वही आग से अपनी जान बचाते हुए कई जानवर जंगल से दूर भाग खड़े हुए
फायर लाइन पर करोड़ों खर्च
वन विभाग द्वारा प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये की राशि जंगलों में लगने वाली आग को रोकने के लिए फायरलाइन तैयार करने के नाम पर खर्च की जाती है. बावजूद इसके गर्मियों के मौसम में आगजनी की घटनाएं होती रहती हैं. हाल ही में सामान्य वन मंडल रायसेन और सामान्य वन मंडल अब्दुल्लागंज कि कई रेंजों में आगजनी की घटनाएं हुई थी, जिससे सैकड़ों हेक्टेयर जंगल को हर वर्ष नुकसान पहुंचता है.