रायसेन। कोरोना से बचाव के लिए सिलवानी में महिला अधिकारी दिन-रात लोगों को संक्रमण से बचाव के उपाय बता रही हैं. लगातार दो महीने से महिला अधिकारी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं. आम जनता को इस महामारी से बचाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी ड्यूटी पर तैनात हैं. उनका प्रयास है कि लोग खुद आगे आकर अधिकारियों का सहयोग करें. अपने आप को घरों के अंदर कैद करें.
दिन-रात सड़क पर नजर आई महिला पुलिस अधिकारी
सिलवानी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर आरती धुर्वे ने लगातार लोगों से शासन के नियमों का पालन करने की अपील की. नागरिकों को लगातार समझाइश दी. लोगों से कहा कि बेवजह घर से न निकले. कोरोना संक्रमण नियमों का पालन करें.