रायसेन। जिले के सलामतपुर थाना अंतर्गत कचनारिया गांव में पुरानी रंजिश को लेकर ससुर और दामाद ने एक युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है.
पूरा विवाद जमीन को लेकर बताया जा रहा है. दरअसल पूरन सिंह शाक्या और अर्जुन मीना के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. घटना वाले दिन शाम को ही दोनों के बीच गाली गलौज हो गई थी, इसी बात से नाराज पूरन सिंह शाक्या ने अपने दामाद सीताराम शाक्या को पूरी बात बताकर अर्जुन को मारने की योजना बनाई. जिसके बाद ससुर-दामाद ने अर्जुन की कुल्हाड़ी से सिर और गर्दन पर हमला कर मौके से फरार हो गए.
राहगीरों ने अर्जुन को घायल अवस्था में पड़े हुए देखा तो उसके घर पर सूचना दी गई. परिजनों ने तत्काल घायल को भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को ही ससुर-दामाद दोनों आरोपियों को 24 घंटे के अंदर कचनारिया गांव से ही गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की थी. जिसके बाद पुलिस ने घटना में उपयोग की गई कुल्हाड़ी बरामद कर दोनों आरोपियों को रायसेन न्यायालय में पेश किया. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.