रायसेन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में कृषि को बढ़ावा देने और किसानों की आय को बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी हो सके. लेकिन इन दिनों जिले के किसान बिजली विभाग की मनमानी को लेकर खासा परेशान है.
बिजली की कटौती से खेती पर संकट
जिले के सांची ब्लॉक के किसान इन दिनों इलाके में बिजली की कटौती को लेकर परेशान हैं. गर्मियों की तेज धूप के कारण सब्जियों की खेती पर संकट मंडरा रहा है. खेती पानी की कमी के कारण सूखने के कगार पर है और बिजली की कटौती होने से नलकूप नहीं चल पा रहे हैं. वहीं, बिजली विभाग द्वारा बिजली की लगातार कटौती से अब किसानों का विभाग के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है.
नरवाई नहीं जलाने के लिए कार्यशाला का आयोजन, किसानों को दी गई सलाह
एक-एक तक हफ्ते बिजली गुल
बिजली की कटौती से परेशान सांची ब्लॉक के मुस्काबाद गांव के किसान कृष्ण कुशवाहा ने बताया है कि उनके गांव में एक-एक हफ्ते तक बिजली नहीं मिलती है. उन्होंने आगे कहा कि गांव में 3 दिन पहले से बिजली मिलनी शुरू हुई है जो दिन में मात्र 1 घंटे ही दी जा रही है, जिसके कारण उनके खेत में लगी सब्जी की फसल को पर्याप्त सिंचाई नहीं मिल पा रही है और वह सूखने की कगार पर है. कुशवाहा बताते हैं कि उनके पास मात्र ढाई एकड़ जमीन है, वह 1 एकड़ में सब्जी उगाते हैं और उससे ही उनका गुजारा होता है, लेकिन अब सिंचाई के लिए पानी न मिलने से उनके खेत सूख रहे हैं और घर चलाना तो दूर फसलों की लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है.