रायसेन। जिले में पहले किसान समय पर बरसात न होने के कारण परेशान था वहीं अब लगातार हो रही बारिश के कारण सोयाबीन की फसल पर संकट छा गया है. सोयाबीन की फसल पानी से गल कर पीली पड़ गई है. किसानों का कहना है कि पहले बोवनी के बाद जुलाई में पानी नहीं गिरा, इस कारण तेज गर्मी के चलते फसल ठीक नहीं बन पाई, अब ज्यादा पानी गिर रहा है जिससे फसल रोग ग्रस्त हो रही है.
इसी को लेकर सैकड़ों किसानों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग की है. किसानों का कहना है कि रायसेन तहसील के ग्राम महगांव, सनखेड़ी, उमरिया सहित कई गांव में सोयाबीन की ढाई हजार हेक्टेयर से भी अधिक क्षेत्र में हुई सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई है, नष्ट हुई फसल का सरकार मुआवजा देने के साथ ही बीमा राशि भी दिलाई जाए.