रायसेन। रायसेन जिले की बेगमगंज तहसील के पास सुनहरा गांव में 40 साल के किसान कृष्णमुरारी उर्फ पप्पू लोधी ने अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि, किसान सोयाबीन की फसल खराब होने से बीते कुछ दिन से परेशान चल रहा था. मृतक किसान के पास करीब 5 एकड़ जमीन थी. जिसपर उसने फसल लगाई थी, लेकिन भारी बारिश के चलते फसल पूरी तरह खराब हो गई. किसान पर कर्ज भी था.
इस मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने किसानों की आत्महत्या को लेकर शिवराज सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस नेता भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि, किसान की खुदकुशी का ये लगातार दूसरा मामला है. बीते एक सप्ताह पहले ही एक किसान ने अपने ही खेत पर 315 बोर कट्टे से सीने में गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी. सोमवार को ग्राम सुनहरा के किसान ने फसल खराब होने के चलते खुदकुशी कर ली. उन्होंने आरोप लगाया कि, 'किसानों को रोज नए सपने दिखाने वाली शिवराज सरकार की बेखबरी किसानों की मौत का कारण बनी हुई है'.
पुलिस ने इस मामले को महज आत्महत्या का बताया है. टीआई इंद्राज सिंह का कहना है कि, 'किसान का कोई मामला नहीं है. पप्पू लोधी नाम के एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है'.