रायसेन: जिले में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर में यातायात माह के अंतर्गत बस ड्राइवरों कंडक्टरों की आंखों की जांच की गई. जिसमें 106 वाहन चालकों और कंडक्टरों की बारी-बारी से आंखों की जांच की गई.
परिवहन और यातायात विभाग का शिविर
यह नेत्र शिविर जिला परिवहन विभाग और यातायात पुलिस विभाग द्वारा लगाया गया. नेत्र शिविर सुबह 11बजे से शाम 4 बजे तक बस स्टैंड पर आयोजित किया गया. नेत्र परीक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ आरटीओ अरविंद कुमार कुशराम, ट्रैफिक सूबेदार राघवेंद्र सिंह द्वारा किया गया. इस नेत्र जांच शिविर में 106 बस चालकों-कंडक्टरों की आंखों की जांच की गई. जिनकी जांच रिपोर्ट नेत्र रोग विभाग के राजेश्वर तिवारी, आरएन सिंह द्वारा जल्द बस चालकों उनके कंडक्टरों को सौंपी जाएगी.
निशुल्क चश्मे दवाइयां भी दी जाएंगी
जिला अस्पताल में उनकी आंखों के मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क चश्मे दवाइयां प्रदान की जाएंगी. शिविर में आरटीओ क्लर्क विनोद कुमार वर्मा, राहुल शाक्या, कुमेश सेन, भृत्य खुशीलाल मौजूद रहे.