रायसेन: कोरोना वायरस दुनिया में अपने पैर तेजी से पसार रहा है, साथ ही अभी तक इसका इलाज दुनिया के बड़े-बड़े डॅाक्टर खोजने में लगे हैं. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है. ऐसे में कोरोना वायरस की चेन तोड़ने का सबसे सटीक तरीका सोशल डिस्टेंस है. इसी को लेकर रायसेन जिले के सिलवानी थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस सहित सभी जरूरी सावधानियां बरतने के लिए कहा है.
सिलवानी थाना में आज बताया गया कि कैसे उचित दूरी पर रहकर कोरोना की लड़ाई में सहभागी बन सकते हैं. पुलिसकर्मी यहां सुबह से लेकर शाम और रात तक अपने देश के प्रति ड्यूटी निभा रहे हैं. और सोशल डिस्टेंस से देश-प्रदेश को संदेश दे रहे हैं. इसी प्रकार सभी लोगों को जानकारी दे रहे हैं कि दुकान पर सामान लेते हैं तो ऐसे ही उचित दूरी बनाकर अपनी खरीदारी करें, जिससे कि कोरोना की लड़ाई में सहभागी बन सकें.