रायसेन। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई यानी कल आएंगे. जिला कलेक्टर एस प्रिया मिश्रा ने काउंटिंग के पहले अधिकारियों के साथ एक बैठक की है. जिसमें उन्होंने मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया और जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिये होने वाली काउंटिंग के लिये अधिकारियों को टिप्स दिये हैं.
बैठक शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित हुई थी. इस दौरान मतगणना स्टाप के बैठने की व्यवस्था, टेबल, बैरिकेट्स, अभ्यार्थियों और उनके एजेंट के रुकने की व्यवस्था. मीडिया सेंटर कंट्रोल रूम इन सभी का जायजा भी कलेक्टर ने लिया है. जिसके बाद उन्होंने सभी अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी एस प्रिया मिश्रा ने बताया कि मतगणना 23 मई को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. पहले डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी. फिर ईवीएम मशीनों के वोटों की गिनती होगी. परिसर में सीसीटीवी कैमरों से कड़ी नगर रखी जा रही है. काउंटिंग में लगे अधिकारियों कर्मचारियों से अनुशासन बनाए रखने और किसी भी तरह की समस्या या परेशानी होने पर संबंधित अधिकारी से संपर्क करने के लिए कहा गया है.