रायसेन। बेगमगंज नगर पालिका निवासी समाजसेवी बाबू लाल पंथी ने लॉकडाउन का पालन करते हुए लोगों की मदद करना शुरू कर दिया है. वह अपने परिवार के साथ गरीब और बेसहारा लोगों के लिए खाना बनाकर नगर पालिका को सौंप देते हैं.
समाजसेवी बाबू लाल पंथी रोजाना 100 से 125 लोगों के लिये खाने के पैकेट्स बनाते है. वहीं बाबूलाल पंथी का कहना है लॉ़कडाउन की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं. तभी से यह निश्चय किया कि लोगों को भोजन कराएंगे. नगर में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनके पास खाने-पीने की व्यवस्था नहीं थी. उन्होंने कहा कि यह सेवा तब तक चलेगी, जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा.